KVS Admit Card 2018: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने एलडीसी के लिए होने जा रही परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. केवीएस ने एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर डाल दी है. परीक्षा में भाग ले रहे कैंडिडेट्स केवीएस की वेबसाइट से मामूली जानकारी देकर अपना एडमिट कार्ड हासिल कर सकते हैं.

बता दें कि केवीएस 19 फरवरी को एलडीसी पोस्ट पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कराने जा रहा है. केवीएस ने भर्ती परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट भी शूरू किया है. केवीएस ने एडमिट कार्ड कैंडिडेट के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर पहले ही भेज दिया है. लेकिन जिन कैंडिडेट्स को अब तक अपना एडमिट कार्ड नहीं मिला है वो केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं.

संगठन ने इस पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले साल दिसंबर में ही शुरू कर दी थी. इस परीक्षा का अयोजन देश के लगभग 76 अलग-अलग शहरों में किया जा रहा है. बता दें कि यह परीक्षा 19 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगी.

जानें: कैसे डाउनलोड करें अपना KVS Admit Card 2018

-अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाना होगा.

-वहां पुराने और नए कैंडिडेट्स के लिए दो अलग-अलग विकल्प मौजूद हैं. आप अपने अनुसार विकल्प का चुनाव कर सकते हैं.

-विकल्प का चुनाव करते ही आपको एक लॉग-इन बॉक्स दिखेगा जहां यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है.

-ध्यान रहे कि लॉग-इन उसी आईडी और पासवर्ड से करना है जो आपने फॉर्म भरते वक्त चुना था