Aamir Khan Akshay Kumar Films Advance Booking: आमिर खान (AamiR Khan) पिछले काफी समय से अपनी फिल्‍म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) के प्रमोशन में जी-जान से जुटे हुए हैं और लगता है कि उनकी मेहनत रंग लाएगी. कम से कम फिल्‍म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए तो यह कहा ही जा सकता है कि 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. यह 11 अगस्‍त को सभी सिनेमाघरों में दस्‍तक दे रही है. फिल्‍म को लेकर बायकॉट की मांग के बीच एडवांस बुकिंग को लेकर लोगों में जो जबरदस्‍त उत्‍साह देखने को मिला है, वो थोड़ा हैरान करने वाला भी है. मगर आमिर के चाहने वालों की भी कमी कहां है.  


'लाल सिंह चड्ढा' का एडवांस बुकिंग फिगर सामने आया है. बॉक्‍सऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर की फिल्‍म की एडवांस बुकिंग करीब आठ करोड़ रुपये की बताई जा रही है. चूंकि यह फिल्‍म पंजाब बेस्‍ड है, इसलिए वहां के लोगों में ज्‍यादा उत्‍साह देखने की उम्‍मीद की जा रही थी. मगर एडवांस बुकिंग के मामले में पंजाब के लोगों ने उतनी दिलचस्‍पी नहीं दिखाई है. दिल्‍ली-एनसीआर का आंकड़ा भी उतना उत्‍साहजनक नहीं है. फिर भी एडवांस बुकिंग के मामले में 'लाल सिंह चड्ढा' का रिकॉर्ड मजबूत ही माना जा रहा है. 


एडवांस बुकिंग में 'रक्षाबंधन' का रिकॉर्ड रहा लो


आमिर (Aamir Khan) की फिल्‍म (Laal Singh Chaddha) के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'रक्षाबंधन' (Raksha Bandhan) भी 11 अगस्‍त को रिलीज हो रही है. ऐसे में बॉक्‍स ऑफिस पर दोनों फिल्‍मों के बीच कड़ी टक्‍कर होना लाजिमी है. वैसे एडवांस बुकिंग के मामले में तो 'लाल सिंह चड्ढा', रक्षाबंधन पर भारी ही पड़ती नजर आई है. अक्षय की फिल्‍म की एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड बहुत ही कम रहा है. अगर इस रिकॉर्ड पर जाएं तो फिल्‍म से पहले दिन करीब तीन करोड़ रुपये की कमाई का अनुमान लगाया जा रहा है, क्‍योंकि इतने ही की एडवांस बुकिंग हुई है. खैर, अब असल आंकड़ा तो फिल्‍में रिलीज होने के बाद ही सामने आएगा. फिर भी रक्षाबंधन और इंडिपेंडेंस डे के होने का फायदा तो जरूर दोनों फिल्‍मों को मिलेगा. 


यह भी पढ़ें: Vikram Vedha को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, Hrithik Roshan के फैंस को लग सकता है झटका!


यह भी पढ़ें: तलाक की बात पर तिलमिलाईं Chahatt Khanna, 'क्‍लासलेस' बता Urfi Javed को सुनाई खरी-खरी