महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक-एक हजार रुपये में कोविड-19 निगेटिव प्रमाण पत्र जारी करने के आरोप में एक लैब तकनीशियन को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने नयानगर पुलिस के हवाले से बताया कि विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे छह रोगियों को फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने के लिये एक निजी लैब में तकनीशियन कृष्ण सरोज (26) को गिरफ्तार किया गया है.

काशीमीरा की अपराध शाखा इकाई-1 के निरीक्षक अविराज कुरहड़े ने कहा कि आरोप फर्जी प्रमाणपत्र तैयार करने के लिये एक हजार रुपये लेता था. अधिकारी ने कहा कि छह रोगियों के नाम और आधार कार्ड आरोपी को भेजे गए थे, जिसने चार घंटे में फर्जी प्रमाणपत्र जारी कर दिये. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 465 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.


महाराष्ट्र में आज आए 61 हजार 695 कोरोना के केस


महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से रात के करीब साढ़े आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 61 हजार 695 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 349 मरीजों की मौत हुई है. केवल मुंबई में आज 8,217 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है और इस संक्रमण से 49 मरीजों की जान चली गई.


इससे पहले बुधवार को 58,952 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 278 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं मंगलवार को 60,212, सोमवार को 51,751 और रविवार को सबसे अधिक 63,294 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे.  राज्य में अब तक 36,39,855 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 59,153 मरीजों की मौत हुई है.


कोविड-19 के मामले काफी तेजी से बढ़ने और चिंताजनक हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने बुधवार रात आठ बजे से 15 दिनों के लिए सख्त प्रतिबंध लगाने की एक दिन पहले घोषणा की थी. ये प्रतिबंध एक मई सुबह सात बजे तक रहेंगे.


ये भी पढ़ें: पीएम मोदी को CM उद्धव ठाकरे की चिट्ठी, मिनी लॉकडाउन के दौरान बड़ों को प्रति दिन 100 तो बच्चों को 60 रुपये देने की वकालत की