मोदी का कैबिनेट विस्तार: केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा
पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में विस्तार से पहले श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में आज शाम 6 बजे फेरबदल किया जाएगा. वहीं कैबिनेट विस्तार की खबरों के बीच अब मौजूदा मंत्रियों के इस्तीफे देने की खबरें भी आने लगी हैं. इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. ये जानकारी खुद संतोष गंगवार ने दी है.
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने उम्र का हवाला देते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. गंगवार के इस्तीफे से साफ हो गया है कि यूपी कोटे से किसी नए चेहरे को शामिल किया जा सकता है. संतोष गंगवार बरेली सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं.
शिक्षा मंत्री निशंक ने भी दिया इस्तीफा
इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. निशंक ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने की बात कही है.
पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में आज शाम 6 बजे विस्तार होगा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में आज शाम 6 बजे फेरबदल किया जाएगा. नए मंत्रिमंडल में करीब 17 से 22 मंत्री शपथ ले सकते हैं. नए मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया और असम के पूर्व सीएम सर्वानंद सोनोवाल का शामिल होना तय माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें
Modi Cabinet Expansion: जानिए- मोदी कैबिनेट में यूपी से किन चेहरों को मिल सकती है जगह