मध्यप्रदेश: मजदूर और उसके साथियों को खुदाई में मिला 14 कैरेट का बेशकीमती हीरा
किस्मत कब किसकी बदल जाए कहा नहीं जा सकता है. मध्य प्रदेश में भी एक मजदूर की किस्मत खादान में खुदाई करने के दौरान बदल गई. दरअसल उसे खुदाई के दौरान 14.09 कैरेट का हीरा मिला है. हीरा मिले से मजदूर काफी खुश है.वहीं प्रशासन द्वारा इस हीरे की नीलामी मार्च में अन्य हीरों के साथ कराई जाएगी.
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में बुधवार को एक मजदूर और उसके साथियों की किस्मत ही चमक गई . दरअसल खुदाई के दौरान इन मजदूरों को एक खदान में 14.09 कैरेट का एक हीरा मिला. यह खदान इन लोगों ने पट्टे पर ली थी. इस बाबत एक अधिकारी ने जानकारी दी है. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि नीलामी में यह हीरा करीब 70 लाख रुपये में बिक सकता है.
मार्च में होगी हीरे की निलामी
पन्ना जिले के हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि कृष्ण कल्याणपुर गांव के पास स्थित खदान में मजदूर रामप्यारे विश्वकर्मा और उसके साथियों को 14.09 कैरेट का हीरा मिला है. उन्होंने ये भी कहा कि मार्च के दूसरे हफ्ते में अन्य हीरों के साथ प्रशासन द्वारा इस हीरे की नीलामी भी की जाएगी.
पांच दिन पहले भी इसी जिले में दो हीरे मिले थे
मजदूर को मिला हीरा उज्जवल हरे पानी के रंग का बताया जा रहा है, यह चपटा लंबा और अष्टांग है. बता दें कि इसी जिले में पांच दिन पहले भी किटहा गांव के रहने वाले मजदूर भगवान दास कुशवाहा को भी दो हीरे मिले थे. इन हीरों की कीमत का आकलन करीब 30 लाख रुपये किया गया था.
रामप्यारे हीरा मिलने से है बेहद खुश
वहीं मजदूर रामप्यारे ने बताया कि एक महीने पहले गांव कृष्णआ कल्याणपुरी के पटी में हीरा खदान का पट्टा लिया था. इसी दौरान जब ऊपरी सतह की मिट्टी हटाने के बाद सात से आठ फीट खुदाई की गई तो हीरे की चाल निकलती हुई नजर आई. बाद में धुलाई और बिनाई करते वक्त बुधवार को मजदूर को हीरा मिला. रामप्यारे हीरा मिलने से काफी खुश है उसने कहा कि उसकी किस्मत चमक गई है. उसने बताया कि इससे जो भी रुपये मिलेंगे उनसे वह अपने परिवार की बेहतरी करेगा और बच्चों की पढाई पर खर्च करेगा.
गौरतलब है कि निलामी में हीरा बिकने पर 12.5 प्रतिशत रॉयल्टी और आयकर काटा जाता है. इसके बाद बची रकम को हीरा मालिक को दे दिया जाता है.
ये भी पढ़ें
पोती को पढ़ाने के लिए ऑटो ड्राइवर ने बेच दिया था अपना घर, अब डोनेशन से मिले 24 लाख रुपए
एलएसी पर पीछे हट रहे चीन की क्या है कुटिल चाल? कहीं 1962 का धोखा दोहराने की साजिश तो नहीं?