नई दिल्ली: गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमलों को लेकर मामला बेहद गर्म हो चला है. इस घटना को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. विपक्ष सरकार पर लगातार हमला बोल रही है वहीं गुजरात सरकार लोगों को भरोसा दिला रही है कि निर्दोषों के साथ कुछ भी गलत नहीं होगा. दरअसल 28 नवंबर को गुजरात के साबरकांठा में एक बच्ची से रेप के आरोप में बिहार के एक मजदूर को गिरफ्तार किया गया था. इसी गिरफ्तारी के बाद स्थानीय संगठनों ने बिहार, यूपी और मध्य प्रदेश के लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. कई जगहों पर धमकियां दी गई और हमले किये गए. डर से हजारों लोग गुजरात छोड़ चुके हैं. रेप की घटना के बाद से स्थानीय संगठनों और लोगों ने गैर-गुजरातियों खासकर बिहार-यूपी के लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. उन्हें गुजरात छोड़ने की धमकी दी गई जिसके बाद से वे लगातार गुजरात से अपने घर लौट रहे हैं.
जानिए इस मुद्दे पर किसने क्या कहा है
नीतीश कुमार ने कहा निर्दोषों के साथ गलत नहीं होना चाहिए
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पूरी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. उन्होंने कहा, ''मैंने इस संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री से कल बात की. हम संपर्क में बने हुए हैं. पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. जिसने भी अपराध किया उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए. लेकिन जो निर्दोष हैं उनके साथ गलत नहीं होना चाहिए.''
योगी आदित्यनाथ ने कहा "उत्तर भारतीय डर कर गुजरात छोड़ रहे हैं"
इस मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुजरात के सीएम विजय रुपाणी से बात की. योगी आदित्यनाथ ने विजय रूपाणी से फोन पर बात की है और कहा है कि उत्तर भारतीय डर कर गुजरात छोड़ रहे हैं और इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए.
गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने कहा-निर्दोष लोगों पर हमले बर्दाश्त नहीं
इस विषय पर गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने बात करते हुए कहा है कि जब रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तो निर्दोष लोगों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जा सकते हैं. लेकिन जो दोषी है सरकार उसे छोड़ेगी नहीं और उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
संजय निरूपम ने कहा-एक दिन पीएम को भी वाराणसी जाना है
महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने भी पीएम मोदी पर इस मामले को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'पीएम के गृह राज्य (गुजरात) में अगर यूपी-बिहार और मध्य प्रदेश के लोगों को मार-मार के भगाए जाएगा, तो एक दिन पीएम को भी वाराणसी जाना है, यह याद रखना, वाराणसी के लोगों ने उन्हें गले लगाया और पीएम बनाया था.'
आरजेडी नेता तेसजस्वी यादव ने कहा- गुजरात के लंपट भाजपाई बिहार-यूपी के लोगों के साथ गुंडागर्दी कर रहे हैं
उन्होंने ट्विटर पर कहा है, 'गुजरात के लंपट भाजपाई बिहार और यूपी के लोगों के साथ गुंडागर्दी कर उन्हें गुजरात से भगा रहे हैं. हैरानी होती है, गुजरात, यूपी, बिहार और केंद्र सहित सभी जगह बीजेपी की सरकार है. क्या बिहार और यूपी की सरकारें गुजरात के गुंडो के अत्याचार पर रोक नहीं लगवा सकती? मोदी-शाह से इतना भी मत डरो.'
हार्दिक पटेल ने कहा "नरेन्द्रभाई मोदी ने कहा था कि बिहार और उत्तरप्रदेश से तो मेरा पुराना रिश्ता है"
पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने भी ट्विटर पर इस मुद्दे पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले में देश के प्रधानमंत्री कब बोलेंगे,नरेन्द्रभाई मोदी ने कहा था की बिहार और उत्तरप्रदेश से तो मेरा पुराना रिश्ता है. गुजरात की सभी श्रम फैक्ट्री में उत्तर भारतीय लोग काम करते हैं. आज सभी फैक्ट्री बंद हैं. उत्तर भारत का महत्व कितना है आज समझ आया.'
गुजरात की हिंसा के लिए गरीबी जिम्मेदार, मैं श्रमिकों पर हिंसा के खिलाफ खड़ा रहूंगा- राहुल गांधी
गुजरात: हिंसा के डर से उत्तर भारतीयों का पलायन जारी, नीतीश के बाद योगी ने सीएम रुपाणी से बात की
जानिए, गुजरात ही नहीं महाराष्ट्र, असम में क्यों बिहारी हिंसा की ज़द में होते हैं?
गुजरात: हमले के बाद उत्तर भारतीयों का पलायन जारी, संजय निरूपम की पीएम को धमकी