India-China Border: लद्दाख में चीनी के साथ सीमा विवाद के बाद से भारतीय सेना ने गश्त को काफी बढ़ा दिया है. बॉर्डर की ज्यादा से ज्यादा दूरी तक निगरानी करने के लिए भारतीय सेना के जवान अब गश्त के लिए घोड़ों और खच्चरों का इस्तेमाल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा रहा है कि सेना के जवानों ने एलएसी के आस-पास के इलाकों में घोड़ों और खच्चरों से सर्वे किया.


इससे पहले बॉर्डर पर भारतीय जवानों की क्रिकेट खेलते हुए तस्वीर वायरल हुई थी. भारतीय सेना ने जहां क्रिकेट खेला, उस जगह का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यहीं पर जून 2020 में भारत-चीन के जवानों के बीच झगड़ा हुआ था. इस झगड़े के बाद से दोनों देशों की सेनाएं अलर्ट पर हैं. 






चीन के विदेश मंत्री का बड़ा बयान


दूसरी ओर चीन के विदेश मंत्री किन गांग इस समय दिल्ली में हैं. वह जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए हुए हैं. इस दौरान किन गांग ने कहा, "पड़ोसी देशों और प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं की दृष्टि से देखा जाए तो चीन और भारत के बीच मतभेदों की तुलना में कहीं अधिक समान हित हैं." उन्होंने कहा, "दोनों पक्षों को अपने द्विपक्षीय संबंधों को दुनिया में सदी में एक बार होने वाले बदलावों की दृष्टि से देखना चाहिए और आधुनिकीकरण की राह पर आगे बढ़ना चाहिए."


हम निरंतर निगरानी रख रहे- सेना


भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दोनों सीमाओं पर लगातार उभर रहे खतरों और चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह बात उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कही. उन्होंने कहा, "भारतीय सेना राष्ट्र की लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखते हुए भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. हम निरंतर निगरानी रख रहे हैं, सभी घटनाक्रमों की निगरानी कर रहे हैं और अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे."


ये भी पढ़ें- Hathras Case: 'हमें न्याय नहीं मिला', हाथरस कांड में 3 आरोपियों के बरी होने पर परिवार ने जताई नाराजगी, कहा- सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे