करगिल: केंद्र शासित राज्य लद्दाख के करगिल में करीब पांच महीने बाद आज इंटरनेट सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि राज्य में अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से आर्टिकल 370 खत्म करने के बाद प्रशाशन ने कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका से इंटरनेट बंद कर दिया था.


अधिकारी का कहना है, ‘’लोग काफी समय से इंटरनेट सेवाएं फिर से शुरू करने की मांग कर रहे थे. अब फिर से इलाके की स्थिति सामान्य हो गई है.’’ उन्होंने बताया कि इंटरनेट बंद होने से लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही थी.


बता दें कि आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद जम्मू कश्मीर और लद्दाख को 5 अगस्त 2019 को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने की घोषणा की गई थी और 31 अक्टूबर 2019 को इन दोनों जगहों को विधिवत तौर पर केंद्र शासित राज्य बना दिया गया था. साथ ही दोनों जगहों पर नए उपराज्यपाल की तैनाती भी कर दी गई है. यानी इन दोनों जगहों पर केंद्र सरकार के अधीन आने वाले यूटी प्रशासन ने अपना काम शुरू कर दिया है.


यहां देखें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का नया नक्शा