लेह: लद्दाख के बीजेपी अध्यक्ष और सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है. सेरिंग नामग्याल ने कहा है कि मेरा कांग्रेस से अनुरोध है कि वह राहुल गांधी को यहां लेकर आएं ताकि वह हमारे लोगों को चुटकुले सुनाकर थोड़ा हंसाएं. बीजेपी सांसद ने लद्दाख को यूनियन टेरिटरी नहीं बनाने को लेकर सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा.
लद्दाख में LAHDC के लिए हो रहे हैं मतदान
आज लद्दाख स्वायत्तशासी पर्वतीय विकास परिषद (LAHDC) के लिए मतदान हो रहे हैं. जिसमें सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने भी वोट डाला. वोट डालने के बाद बीजेपी सांसद ने मीडिया से कहा, ‘’मेरा कांग्रेस पार्टी से अनुरोध है कि उसे राहुल गांधी को लद्दाख लेकर आना चाहिए था. हमारे लोग भी उनसे कुछ चुटकुले सुनते. वह भी थोड़ हस्ते खेलते. अफसोस की बात है कि वह नहीं लाए.’’
70 सालों में कांग्रेस ने लद्दाख को यूटी नहीं बनाया- बीजेपी सासंद
बीजेपी सांसद ने आगे कहा, ‘’कांग्रेस को सोनिया गांधी को भी लद्दाख में लाना था. हम देखते कि उनके क्या विचार हैं. बीते 70 सालों से तो कांग्रेस ने लद्दाख को यूनियन टेरिटरी नहीं बनाया. हम उन्हें सुनना चाहते हैं. हम गुलाम नबी आजाद को भी सुनना चाहते हैं कि उन्होंने लद्दाख को एक जिला भी नहीं दिया.’’
जामयांग सेरिंग नामग्याल ने आगे कहा, ‘’बीजेपी ने लद्दाख के लोगों को ये संदेश दिया कि सरकार लद्दाख के साथ है. कई मंत्रियों ने लद्दाख में घूम कर सिर्फ चुनावी कैंपेन ही नहीं किया, बल्कि यहां के लोगों का हाल जाना और उनकी स्थिति जानी. कांग्रेस चाहती है कि केंद्र का कोई भी मंत्री लद्दाख नहीं आए, लेकिन अब लद्दाख के लोग शिक्षित हो चुके हैं और सब जान गए हैं.’’
यह भी पढ़ें-