(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लद्दाखः बीजेपी सांसद नामग्याल के नेतृत्व में शिष्टमंडल का दिल्ली दौरा, रक्षा मंत्री-गृह राज्य मंत्री से की मुलाकात
लद्दाखः बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल के नेतृत्व में शिष्टमंडल का दिल्ली दौरा किया है. उच्चस्तरीय शिष्टमंडल ने दिल्ली दौरे के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी से नई दिल्ली में मुलाकात की.
लेहः लद्दाख से बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल ने बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी से नई दिल्ली में मुलाकात की. आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, शिष्टमंडल ने सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों के लिए भूमिगत बंकर बनाने सहित तमाम मांगों से मंत्रियों को अवगत कराया.
उन्होंने बताया कि शिष्टमंडल ने चीन से सटी सीमा पर पाबंदियों में स्थानीय लोगों के लिए नरमी लाने का अनुरोध किया ताकि वह सीमा के पास के मैदानों में अपने पशुओं को चराने ले जा सकें. प्रवक्ता ने कहा कि शिष्टमंडल में लद्दाख स्वायत हिल विकास काउंसिल के नव-निर्वाचित प्रमुख-सह-सीईओ ताशी ग्यालसन भी शामिल थे. यह छठवें लद्दाख स्वायत हिल विकास काउंसिल के निर्वाचित सदस्यों का पहला दौरा था.
बता दें कि लद्दाख से पहली बार चुनाव लड़कर पैंतीस साल की उम्र में जामयांग सेरिंग नामग्याल लोकसभा पहुंचे थे. उन्होंने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने के लिए दिए गए प्रस्ताव पर हुई चर्चा में प्रभावी भाषण दिया था. जिसके बाद उन्होंने युवा सांसदों के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. जिसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नामग्याल को लद्दाख प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था.
इसे भी पढ़ेंः बिहार: हार के बाद महागठबंधन की मंथन बैठक आज, अलाइंस के बड़े नेता होंगे शामिल
दीव और दमन के स्थानीय चुनाव में बीजेपी की जीत, दादरा और नगर हवेली में जेडीयू को मिला बहुमत
इसे भी देंखेः