Ladakh Festival 2023: गृह मंत्रालय ने पहली बार विदेशी पर्यटकों को हानले, चांगथांग में जाने और ठहरने की अनुमति दी है. अनुमति विशेष रूप से चीनी सीमा पर 15-16 जुलाई को आयोजित होने वाले आगामी लद्दाख घुमंतू महोत्सव के लिए दी गई है. ये एक ऐतिहासिक कदम के रूप में लद्दाख क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करेगा.


लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी) के अध्यक्ष एडवोकेट ताशी ग्यालसन ने विदेशी पर्यटकों को लद्दाख घुमंतू महोत्सव के लिए हानले आने की अनुमति देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा का हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि इस छोटे से कदम से न केवल लद्दाख पर्यटन को स्थानीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.


मंत्रालय के फैसले का दिल से स्वागत करते है- ग्यालसन 
घुमंतू महोत्सव के महत्व को बताते हुए ताशी ग्यालसन ने कहा कि घरेलू पर्यटकों के अलावा, लद्दाख की पूर्वी सीमा पर विदेशी पर्यटकों के लिए यात्रा परमिट एक लंबे समय से लंबित मांग रही है और वह गृह मंत्रालय (एमएचए) के फैसले का दिल से स्वागत करते हैं.


उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में, गृह मंत्रालय आम तौर पर विदेशी पर्यटकों को हानले और चांगथांग के अन्य सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बिना किसी प्रतिबंध के आने और रहने की अनुमति देगा.


5 लाख से अधिक पर्यटक लद्दाख में 
बता दें लद्दाख को पहली बार 1974 में पर्यटन के लिए खोला गया था और तब सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, वहां 527 पर्यटक थे. जिनमें 500 विदेशी पर्यटक और 27 घरेलू पर्यटक शामिल थे और अब, लगभग 50 साल बाद, पर्यटकों की संख्या पांच लाख से अधिक हो गई है.


लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के पर्यटन, श्रम और रोजगार सचिव, मेहबूब अली खान ने कहा, “लद्दाख में 2022 में 5,31,396 पर्यटक आए, जिनमें 21,258 विदेशी और 5,10,137 घरेलू पर्यटक शामिल थे और चालू वर्ष में भी लद्दाख पर्यटन में इतनी ही संख्या में पर्यटक आएंगे" 


कई त्योहारों का प्रचार कर रहा है लद्दाख पर्यटन
श्रम सचिव महबूब खान ने बताया कि लद्दाख पर्यटन लेह और कारगिल दोनों जिलों में लद्दाख में विभिन्न त्योहारों जैसे खुबानी खिलना महोत्सव, बक-गेहूं महोत्सव, घुमंतू महोत्सव, ज़ांस्कर महोत्सव का आयोजन और प्रचार कर रहा है, जिससे लद्दाख के ग्रामीण जीवन, संस्कृति और परंपराओं को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया जा रहा है.


शानदार परिदृश्यों से भरा है लद्दाख 
महबूब खान ने कहा, “लद्दाख का शानदार परिदृश्य प्राचीन बौद्ध मठों, महलों (खार) और मस्जिदों से भरा हुआ है. वे लद्दाख के कम आबादी वाले परिदृश्य में समृद्ध वास्तुशिल्प वैभव, रहस्यमय किंवदंतियों और लोगों के गहरे धार्मिक जुड़ाव का खुलासा करते हैं.”


उन्होंने आगे कहा कि लद्दाख में 5508 मीटर से 7135 मीटर तक की 120 खुली चोटियां हैं और हम पर्वतारोहण और ट्रैकिंग के लिए 5504 मीटर से 7672 मीटर तक की 141 और चोटियां खोलने की योजना बना रहे हैं.


हालांकि, लद्दाख का प्रमुख भौगोलिक क्षेत्र चीन और पाकिस्तान के साथ LAC और LOC पर पड़ता है. सीमाओं के नजदीक के ये क्षेत्र पर्यटकों या आगंतुकों के लिए खुले नहीं थे और इन प्रतिबंधित स्थानों के लिए परमिट की आवश्यकता थी.


2021 में शुरू हुआ ये महोत्सव
साल 2021 में शुरू हुआ घुमंतू महोत्सव चांगथांग के विभिन्न गांवों में मनाया जाने वाला एक वार्षिक उत्सव है और इसका उद्देश्य अपनी संस्कृति के साथ पूरी तरह से खानाबदोश जीवन शैली की महिमा को उसके प्राचीन रूप में मनाना है.

ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir Rain: कश्मीर में पेट्रोल की किल्लत, नेशनल हाईवे भी प्रभावित, भारी बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें