LAHDC Election: लद्दाख चुनाव आयोग ने लद्दाख यूटी निर्माण दिवस की पूर्व संध्या पर लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (LAHDC) के इलेक्शन कराने की तारीखों की घोषणा की. इसी के साथ कारगिल में राजनीतिक गर्मी बढ़ गई है. 


अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित करने के बाद लद्दाख में बीजेपी के लिए यह पहली बड़ी परीक्षा होगी. 


कब चुनाव होंगे ?
पांचवीं एलएएचडीसी के लिए चुनाव 10 सितंबर को होंगे और परिणाम 14 सितंबर को घोषित किए जाएंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के दलबदल के समर्थन से बीजेपी पिछले 4 वर्षों से LAHDC का नेतृत्व कर रही थी. LAHDC में 30 सदस्य हैं. इनमें से 26 निर्वाचित होते हैं जबकि 4 पर्वतीय परिषद के लिए नामांकित होते हैं. 


कारगिल के उपायुक्त और एलएएचडीसी के सीईओ श्रीकांत बालासाहेब सुसे ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता आज से लागू हो गई है. पार्टियों को चुनावी रैलियों और कार्यों के लिए अधिकारियों से अनुमति लेने के लिए कहा गया है. 


28 सदस्यीय कारगिल हिल काउंसिल के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू होगी और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 23 अगस्त होगी.  नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 अगस्त है.


पिछले चुनाव में किसे कितनी सीटें मिली थी? 
अगस्त 2018 में हुए चुनाव नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस ने एक साथ लड़ा था.  परिषद में एनसी को 11 तो कांग्रेस को 9 सीटें मिली थी, लेकिन अनुच्छेद 370 के निरस्त होने और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनने के कारण कुछ सदस्यों ने कांग्रेस, पीडीपी और एनसी को छोड़ दिया. इन्होंने बीजेपी से हाथ मिला लिया. बीजेपी के पास सरकार बनाने के लिए परिषद में सिर्फ एक निर्वाचित सदस्य था. 


चुनावों से पहले कांग्रेस और एनसी ने बीजेपी से लड़ने के लिए गठबंधन की घोषणा की है. वहीं पीडीपी इस क्षेत्र में पूरी तरह से हार गई है. उसके सभी सदस्य बीजेपी में शामिल हो गए हैं. 


ये भी पढ़ें- Sonam Wangchuk Climatic Fast: सोनम वांगचुक ने 9 दिनों बाद खत्म किया अनशन, ये थी मांग