Ladakh Lok Sabha Election Result 2024: लद्दाख लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों को झटका लगता हुआ दिख रहा है. यहां से निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद हनीफा (Mohmad Haneefa) आगे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग के दोपहर 12 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, लद्दाख लोकसभा सीट से मोहम्मद हनीफा बीजेपी के ताशी ग्यालसन (TASHI GYALSON) और कांग्रेस के त्सेरिंग नामग्याल (Tsering Namgyal) से आगे चल रहे हैं.
अभी तक हनीफा को 34 हजार 137 वोट मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर चल रहे कांग्रेस के त्सेरिंग नामग्याल को 17 हजार 204 मत मिले हैं. इसके अलावा बीजेपी के ताशी ग्यालसन को 15 हजार 50 वोट अभी तक प्राप्त हुए हैं.
पिछली बार किसने चुनाव जीता था?
बीजेपी ने 2014 और 2019 में लद्दाख लोकसभा सीट जीती थी. इस बार ऐसी संभावना है कि कारगिल जिले से मोहम्मद हनीफा चुनाव जीत सकते हैं.
बीजेपी ने जामयांग त्सेरिंग नामग्याल का काटा था टिकट
बीजेपी ने लद्दाख (Ladakh) से जामयांग त्सेरिंग नामग्याल का टिकट काटकर ताशी ग्यालसन को अपना उम्मीदवार बनाया था. ताशी ग्यालसन लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी पार्षद हैं.
अभी तक किसे कितनी सीटें
चुनाव आयोग के दोपहर 11 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी 241 सीटों पर आगे चल रही और 1 सीट जीत चुकी है. वहीं कांग्रेस 95 सीटों पर आगे हैं. समाजवादी पार्टी 36 पर आगे हैं. टीएमसी 31 पर आगे हैं.
इनपुट भाषा और आईएएनएस से भी.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election Result 2024: BJP को बड़ा झटका, स्मृति ईरानी-अजय मिश्रा समेत मोदी सरकार के ये मंत्री पीछे