बर्फ से ढका लद्दाख पहले खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की मेजबानी करेगा
पहली प्रतियोगिता लद्दाख में फरवरी के तीसरे हफ्ते जबकि दूसरी प्रतियोगिता जम्मू कश्मीर में मार्च के पहले हफ्ते में होगी.
![बर्फ से ढका लद्दाख पहले खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की मेजबानी करेगा Ladakh to host Khelo India Winter Games currently -13 degrees temperature ANN बर्फ से ढका लद्दाख पहले खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की मेजबानी करेगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/29080439/kheloindia.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लद्दाख: कड़ाके की ठंड और बारी बर्फ के बीच कैसे जीवन अपनी राह निकाल लेता है यह उत्तरी भारत के सब से उत्तरी हिस्से कारगिल में दिख रहा है. पिछले चार महीनों से यह इलाका ठोस बर्फ और माइनस 22 के तापमान में लिप्त है. ऐसे में युवाओं के लिए खेल कूद के ज़रिए भी कम है. इसलिए प्रांत की प्रशासन ने खेल मंत्रालय के साथ मिल कर खेलो इंडिया का "विंटर गेम्स 2020" का आयोजन किया है.
खेलो में लेह और कारगिल के सभी ब्लॉक से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है. विंटर गेम्स में आइस हॉकी, आइस स्किंग और आइस स्केटिंग जैसे खेलों का आयोजन किया गया है. आयोजन के लिए केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्लोप का निर्माण किया है. इन खेलों में 120 खिलाड़ी विभिन इंडिविजुअल खेलों में शामिल हो रहे हैं. वहीं हॉकी में 6 टीमें शामिल हो रही हैं.यहां से जीतने वाले खिलाड़ियों और टीमो को देश के विभिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में रिप्रेजेंट करने का मौका मिलेगा. लदाख क्षेत्र पिछले पांच महीनों से देश और दुनिया से सड़क के रास्ते कटा हुआ है. यहां का अभी न्यनतम तापमान माइनस 13 रिकॉर्ड हो रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)