Ladakh Incident: लद्दाख में बुधवार को सड़क निर्माण कार्य के दौरान 12 लोगों के साथ एक टिपर गिर गया, जिसमें दो की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए. सभी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. यह हादसा लद्दाख के समोसा-सासेर ला इलाके में हुआ. रक्षा अधिकारी ने घटना री पुष्टि की.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख के ससोमा-सासेर ला इलाके में टिपर की घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. रक्षा मंत्री ने ट्वीट करके कहा, "लद्दाख के ससोमा-ससेर ला इलाके में एक GREF टिपर के गिरने से हुई मौत से बेहद आहत हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों को जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं."
बता दें कि लद्दाख क्षेत्र में बुधवार सड़क निर्माण कार्य के दौरान 12 लोगों के साथ एक टिप्पर गिर जाने से ये बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए सभी मजदूर थे. सभी ग्रेफ (GREF) के द्वारा करवाए जा रहे सड़क निर्माण के लिए टिप्पर जा रहे थे. लेकिन तभी टिप्पर नुब्रा घाटी के पास ससोमा-ससेर ला इलाके के पास दुर्घटना हो गई.
बाकियों की हालत बेहतर
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, ये सड़क हादसा बुधवार शाम का है. सड़क निर्माण कर रहे मजदूर जब वापस लौट रहे थे तभी उनका टिप्पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में एक मजदूर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घायलों को सेना की मदद से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया. सेना एक एक अधिकारी ने बताया कि बाकियों की हालत बेहतर है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में दिवाली पर पटाखों पर बैन, हो सकती है 6 महीने तक की जेल, दिल्ली सरकार जलाएगी 51 हज़ार दीये