लद्दाख: जहां लॉकडाउन हो जाने के बाद दिल्ली में शराब के ठेको पर भीड़ उमड़ गई है वहीं लदाख के कारगिल में लोग हरी सब्ज़ियों के लिए कोरोना प्रोटॉल तोड़ने पर मजबूर हो रहे है. लद्दाख को बाकी देश से जोड़ने वाली श्रीनगर-लेह राजमार्ग पिछले साल दिसंबर के महीने से बंद है- जिस के चलते यहां हरी सब्ज़ियों और अन्य ज़रूरी सामान की कमी हो गई है.


प्रशासन ने अभ एयर फॉर्स की मदद से 50 टन हरी सब्ज़िया और अन्य सामान मंगाया और आम लोगों में बांटने के लिए एक स्टेडियम में इक्कठा किया. लेकिन लोगों की इतनी जायदा भीड़ को संभाल पाना अधिकारियों के लिए मुश्किल साबित हुआ.


लदाख में पिछले दो दिन में 300 के करीब नए मामले सामने आये है


नतीजा ये रहा कि लोग कोरोना नियमों का उल्लंघन करते दिखें. लोगों ने कोरोना के खतरे को किनारा करते हुए पेट की आग के सामने सब कुछ भुला दिया. कोरोना ले बढ़ते संक्रमण के बीच इस तरह की लापरवाही जातक हो सकती है. लदाख में पिछले दो दिनों में 300 के करीब अन्य मामले सामने आये है और कोरोना संक्रमण तेज़ी से फेहल रहा है.


जनता में दिख रही कोरोना को लेकर लापरवाही


वहीं बात अगर देश के आंकड़ों की करें तो ये आंकड़े चिंताजनक बन गए हैं. कोरोना देश में कहर बन कर टूट पड़ा है. प्रतिदिन लाखों की तादाद में नए मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं, डेढ़ हजार से अधिक लोग रोजाना मर रहे हैं. कोरोना की इस स्थिति को देखते हुए अब राज्य सरकारें कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन जैसे फैसले लेने को मजबूर हो गई है. वहीं, लोगों में कोरोना को लेकर लापरवाही लगातार देखी जा रही है.