Unique Eid Celebration: देश भर के लोगों ने शनिवार को ईद-उल-फितर मनाई और देश भर में इस दिन बड़े पैमाने पर जश्न मनाया गया. देश के बाकी हिस्सों में ईद का त्योहार विशाल नमाज सभाओं और भोज के रूप में हुआ, लेकिन लद्दाख में स्थानीय महिलाओं ने उत्सव की एक नई अवधारणा प्रस्तुत की.


ईद की पूर्व संध्या पर करिथ के मूक गांव में स्थानीय महिलाओं ने स्वच्छता के नारों के साथ दिन की शुरुआत की. स्थानीय महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह की मदद से उत्सव के तहत पूरे गांव की सफाई की.


ईद पर चलाया 'स्वच्छ करिथ अभियान'


कार्यक्रम का आयोजन एक स्थानीय स्वयं सहायता समूह युवा करिथ ने अमा चोकस्पा कारिथ के सहयोग से किया था जिसमें सभी ग्रामीणों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य प्रकृति और लोगों को एक स्थान पर लाना था जिसमें स्वच्छ जीवन, प्रकृति और लोगों के बीच संतुलन बनाए रखना प्राथमिकता थी.


एक स्थानीय अब्दुल बाकिर ने कहा, 'ईद उल फितर को लाभकारी तरीके से मनाने के लिए करिथ गांव के लोगों ने स्वच्छता कार्यक्रम-'स्वच्छ करिथ अभियान' चलाया. हम ईद के लिए अपने घर को साफ करते हैं लेकिन यहां लोगों ने ईद की पूर्व संध्या पर पूरे गांव की सफाई की.'


सराहनीय हैं स्थानीय एनजीओ के कदम


युवा करित के मोहम्मद हसन ने कहा कि करिथ गांव ने कई पहल की हैं जो केंद्र शासित प्रदेश के बाकी गांवों के लिए रोल मॉडल बन सकती हैं और यह कदम समाज की स्वच्छता के लिए एक प्रोटोटाइप के रूप में भी आएगा. हसन ने कहा कि कहा जाता है कि एक स्वस्थ गांव एक स्वस्थ समाज का निवास है.


बता दें कि स्थानीय एनजीओ की पिछली परियोजनाओं में एक पायलट स्कूल और आइस स्तूप की स्थापना की गई थी, जो न केवल लद्दाख में बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर बहुत लोकप्रिय हो गया है और कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुका है.


ये भी पढ़ें: PM Modi MP Visit: 'कांग्रेस ने तोड़ा गांव का भरोसा', PM मोदी बोले- बीजेपी ने विकास के लिए खोली तिजोरी