(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ladli Behna Yojana: चुनाव के पहले शिवराज का मास्टर स्ट्रोक लाड़ली बहना योजना, जून से हर महीने खाते में आएंगे रुपये
Ladli Behna Yojana 2023: सीएम ने कहा, साल में 12,000 रुपये मिलेंगे, दो बहुएं हुईं तो 24,000 रुपये, घर में सास हुई तो उनकी पेंशन को 1,000 रुपये कर दूंगा.
Ladli Behna Yojana Registration: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अपने जन्मदिवस पर लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया. भोपाल के जम्बूरी मैदान पर हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कविता नाम की एक महिला का योजना का फॉर्म भरवाया. उन्होंने योजना के बारे में वहां मौजूद महिलाओं को योजना की बारीकियां समझाईं.
लाड़ली बहना योजना में पात्र महिला को हर महीने एक हजार रुपये महीना मिलेगा. इसके लिए सरकार ने 18 हजार करोड़ की व्यवस्था की है. सरकार को उम्मीद है कि इस योजना के सहारे सरकार की सत्ता में वापसी होगी. उधर कांग्रेस ने वायदा किया है कि वो सरकार आने पर महिलाओं को 1500 रुपये देंगे.
हर महीने 1,000 रुपये भेजूंगा- सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, "बीजेपी की सरकार ने तय किया कि जितनी भी गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय बहनें हैं, जिनके परिवार की आमदनी ढाई लाख रुपये प्रतिवर्ष से कम है, या जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन है, तो और कोई शर्त नहीं है, ऐसी सभी बहनों को हर महीने 1,000 रुपये भेजूंगा."
56,000 रुपये की मदद मिलेगी
सीएम ने आगे कहा, "साल में 12,000 रुपये मिलेंगे, दो बहुएं हुईं तो 24,000 रुपये, घर में सास हुई तो उनकी पेंशन को 1,000 रुपये कर दूंगा, अगर पति किसान हैं तो उनको किसान सम्मान निधि के 10,000 रुपये मिलेंगे, इससे साल में एक परिवार को 56,000 रुपये की मदद मिल जाएगी."
जिंदगी बदलने का महाअभियान
उन्होंने आगे कहा कि ये बहनों की जिंदगी बदलने का महाअभियान है. इसके लिए 25 मार्च से आवेदन भरवाना शुरू होंगे. सभी के पास बैंक खाते हैं, कोई रह गई हो, तो चिंता मत करना, खाते भी खुलवा दूंगा. 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जाएंगे, जरूरत पड़ी, तो इसे आगे बढ़ा दूंगा. 23 से लेकर 60 साल तक की बहनों के फॉर्म भरे जाएंगे. 10 जून को 1,000 रुपये की पहली किस्त बहनों के खाते में आ जाएगी.
मुख्यमंत्री ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, "मैंने सारी शराब दुकानों के अहाते बंद करने का निर्णय लिया है. अगर कोई मासूम बेटी के साथ दुराचार करेगा, तो उसे फांसी पर लटका दूंगा." बाद में शिवराज सिंह ने कहा कि सभी बहनें अगर मुझ से सहमत हैं, तो संकल्प लें कि अपने भैया का साथ देंगी और प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए बीजेपी सरकार के साथ चलेंगी!"
यह भी पढ़ें: MP Politics: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने नेता विपक्ष को किताब फेंककर मारी? जानें क्या है पूरा मामला