'लेडी सिंघम' ने पीछा कर स्नैचर को पकड़ा, थाने ले जाते समय दूसरे झपटमार ने किया हमला तो SI किरण ने ऐसे किया मुकाबला
Lady Singham: दिल्ली पुलिस की एसआई किरण सेठी का लेडी सिंघम रूप फिर से चर्चा में आ गया है. जान की परवाह किये बगैर लेडी सिंघम किरण सेठी सीधे स्नैचर से भिड़ गईं. जुडो कराटे की बदौलत अपनी जान बचाई
Delhi Police: दिल्ली पुलिस की लेडी सिंघम एसआई (SI) किरण सेठी 14 अगस्त को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान अपनी जान की परवाह किये बगैर सीधे स्नैचर से भिड़ गईं. थाने के रास्ते में एक और अन्य साथी मिल गया. इस दौरान दोनों झपटमारों ने एसआई पर नुकीले हथियार से हमला कर दिया. जुडो कराटे की बदौलत किरन ने अपनी जान बचाई. दरअसल, एसआई किरण एक झपटमार को पकड़कर थाने ले जा रही थीं, लेकिन रास्ते में झपटमार का साथी भी मिल गया. दोनों ने मिलकर एसआई किरण पर हमला कर दिया. इस दौरान उसने एसआई किरन पर नुकीली चीज से वार भी किया गया, लेकिन खुशकिस्मती यह रही कि वह वार सफल नहीं हो सका. क्योंकि उन्होंने जुडो कराटे की बदौलत हमालवरों का वार निष्फल कर दिया था. किरण ने हमले के दौरान हिम्मत नहीं हारी और झपटमार को अपने कब्जे से भागने नहीं दिया. पुलिस ने झपटमार को गिरफ्तार कर लिया है.
आठ लाख से ज्यादा युवतियों और महिलाओं को दे चुकी हैं आत्मरक्षा का प्रशिक्षण
एसआई किरण जूडो - कराटे और ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं. वह आठ लाख से ज्यादा महिलाओं और युवतियों को आत्मरक्षा (Self Defense) की ट्रेनिंग दे चुकी हैं. किरण बताती हैं कि उन्होंने स्कूल में जूडो सीखना शुरू किया. मां-बाप ने समर्थन नहीं किया तो एक्स्ट्रा क्लास का बहाना बनाकर जूडो सीखना जारी रखा. दिल्ली राज्य स्तर पर जुडो में स्वर्ण पदक जीतने और अखबार में किरन का नाम छपने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई. इसके बाद परिजनों ने खुलकर समर्थन किया.
यह था पूरा प्रकरण
पुलिस के अनुसार घटना 14 अगस्त की है. एसआई किरण गश्त पर थीं. वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने पहुंची तो उन्होंने देखा कि एक लड़का दो लड़कों के पीछे भाग रहा है. उन्होंने उससे पूछा तो पता चला कि आगे भाग रहे लड़के झपटमार हैं. जो उसका मोबाइल व बैग आदि लूट कर भाग रहे हैं. ये सुनते ही किरण भी उनके पीछे भागीं और स्कूटी वाले के पीछे बैठकर एक झपटमार को दबोच लिया. वह बदमाश को पकड़ते हुए पैदल ही ले जा रही थीं कि कुछ दूरी पर पहुंचने पर उस बदमाश का दूसरा साथी आ गया. जिसके बाद दोनों ने मिलकर एसआई किरण को नीचे गिरा दिया और उन पर हमला कर दिया. लेकिन किरण ने उस बदमाश को छोड़ा नहीं. भीड़ इकट्ठा हो गयी थी. जिसके बाद दूसरा बदमाश वहां से भाग निकला. पकड़े गए आरोपी का नाम वाशी (30) है.
किरण सेठी को आई हैं चोटें
किरण सेठी को इस धड़पकड़ में चोटें भी आई हैं. उनके हाथ और पैर में चोट लगी है. अपर चेस्ट में नुकीली वस्तु से वार किया गया था, लेकिन किरण ने अपने जुडो कराटे की बदौलत खुद की जान बचा ली. हमलावरों का वार बेकार हो गया. एसआई किरण सेठी इस समय श्रद्धानंद मार्ग की पिंक बूथ चौकी की इंचार्ज है. इनके इलाके मे दिल्ली का रेड लाइट इलाका (जीबी रोड) आता है. इससे पहले भी इसी तरह की बहादुरी का परिचय दे चुकी हैं. एसआई किरण को प्रेसीडेंट मेडल से भी नवाजा जा चुका है.
यह भी पढ़ें
Karnataka Politics: कर्नाटक में बीजेपी Vs बीजेपी! कैबिनेट मंत्री कर रहे सीएम की खिंचाई, ऑडियो वायरल