LAHDC Election: कारगिल में LAHDC चुनाव के लिए वोटिंग आज, सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक डाले जाएंगे वोट
कारगिल में LAHDC चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. 5 अगस्त 2019 को सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया था. 30 सदस्यीय पहाड़ी परिषद की 26 सीटों पर 95,388 मतदाता 85 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
LAHDC Election In Ladakh: 2019 में जम्मू कश्मीर से अलग होने के बाद लद्दाख में पहली बार स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (LAHDC) के लिए बुधवार (4 अक्टूबर 2023) को वोट डाले जा रहे हैं. 30 सदस्यीय पहाड़ी परिषद की 26 सीटों पर आज लगभग 95,388 मतदाता 85 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इन 95 हजार मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या लगभग 45 हजार है.
इन चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने प्री पोल इलेक्शन किया है लेकिन अपनी-अपनी पार्टी के लगभग 22 और 17 उम्मीदवारों को बीजेपी के मुकाबले उन सीटों पर उतारा है जहां उनका प्री-पोल इलेक्शन एलायंस हो सकता है.
चुनावों में क्या अहम है?
इलाके में चुनाव करा रहे अधिकारियों की मानें तो इन चुनाव में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी अपनी किस्मत आजमा रही है. आप ने 4 उम्मीदवारों का इन चुनावों में अपना भाग्य आजमाने का मौका दिया है. इतना ही नहीं अधिकारियों ने बताया कि यहां पर कुल 25 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं.
सुरक्षा को लेकर क्या इंतजाम किए गए हैं?
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में चुनाव निष्पक्षता पूर्वक कराने को लेकर सुरक्षा के भी अहम इंतजाम किए गये हैं. यहां पर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती की गई है. चुनाव अधिकारियों के मुताबिक, जिले भर में बनाए जा रहे 278 मतदान केंद्रों में से 114 अतिसंवेदनशील और 99 संवेदनशील हैं. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की अतिरिक्त कंपनियां पहले ही तैनात की जा चुकी हैं और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन कर रही हैं.
2018 में हुए चुनाव का क्या नतीजा था?
2018 में कारगिल में हुए चुनाव के नतीजों पर फोकस करेंगे तो पाएंगे कि बीजेपी ने इन चुनावों में महज एक सीट जीती थी. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार लड़ाई बीजेपी-कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच हैं. एनसी और कांग्रेस दोनों गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में मतदान के बाद चुनावी नतीजों की तरफ सभी लोगों की निगाहें लगी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: Sanjay Singh ED Raid: संजय सिंह पर ईडी का छापा, AAP ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?