लाहौर दुुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, दूसरे नंबर पर दिल्ली
दुनिया के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की लिस्ट में पाकिस्तान का शहर लाहौर पहले नंबर पर है. भारत की राजधानी नई दिल्ली दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर है. यूएस एयर क्लालिटी इंडेक्स ने दुनिया के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की है.
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की लिस्ट में पाकिस्तान का शहर लाहौर पहले नंबर पर है. भारत की राजधानी नई दिल्ली दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर है. यूएस एयर क्लालिटी इंडेक्स ने दुनिया के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की है.
इस लिस्ट के मुताबिक पीएम मीटर पर लाहौर की रेटिंग 423 रही. पाकिस्तान का लाहौर शहर इस लिस्ट में 7वें नंबर पर है. 229 पीएम रेटिंग के साथ दिल्ली दूसरे नंबर पर है. नेपाल की राजधानी काठमांडू 178 पीएम रेटिंग के साथ दुनिया का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर है.
पर्यावरण कार्यकर्ताओं के मुताबिक एशिया के अधिकांश देशों में पर्यावरण संरक्षण के बारे में गंभीर नीति का अभाव है. भारत के कई शहर दुनिया के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शामिल हैं. पाकिस्तान भी पर्यावरण के मानकों पर सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला देश है. शहरी प्रदूषण से निपटने में एशिया के अधिकांश देश नाकाम हैं.
हाल ही में आईक्यूएआईआर की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के गाजियाबाद का 2019 में औसत पीएम2.5 (μg/m³)- 110.2 था, जो दुनियाभर में सबसे खराब था. इसके बाद अगले तीन स्थानों पर चीन और पाकिस्तान के शहर हैं, लेकिन जैसे-जैसे लिस्ट आगे बढ़ती है, भारत के शहरों की संख्या भी इसमें बढ़ती जाती है. टॉप-50 तक भारत के 26 शहर इस लिस्ट में आ जाते हैं. इस लिस्ट के टॉप-50 में सभी शहर एशियाई देशों के हैं. इन सभी का सालाना औसत पीएम2.5 (μg/m³)- 60 से ज्यादा रहा है.