लाजपत नगर के RWA की बेहतरीन पहल, प्रदूषण मुक्त दशहरा के लिए रावण दहन की जगह करेंगे लेजर शो
इस दशहरा पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने और हवा को साफ बनाए रखने के लिए दिल्ली के लाजपत नगर 2 के सी ब्लॉक RWA ने रावण दहन और पटाखे जलाने की जगह लेजर शो का आयोजन किया है.
नई दिल्लीः जैसा कि हम सभी जानते हैं कि दशहरे और दीवाली के समय पर देश भर में हवा की क्वालिटी पर बेहद नकारात्मक असर पड़ता है. इन दिनों लगातार वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता रहता है क्योंकि लोग जमकर पटाखे जलाते हैं और दशहरे के समय रावण दहन के दौरान भी ऐसे भरपूर आयोजन होते हैं जिनसे पॉल्यूशन का स्तर बेहद बढ़ जाता है. पर्यावरण का जो हाल होता जा रहा है उससे हम सभी अच्छी तरह से परिचित हैं लिहाजा ये हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने आज और आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बदलाव की राह पर चलें.
समाज या वायुमंडल में बदलाव लाना किसी एक व्यक्ति या संगठन से मुमकिन नहीं है. इसके लिए सबको सम्मिलित प्रयास करने होंगे और इसी कड़ी में लाजपत नगर 2 के आरडब्ल्यूए यानी रेसीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के C ब्लॉक ने एक शुरुआत की है. इस बार प्रदूषण मुक्त और ईको-फ्रेंडली दशहरा मनाने के लिए लाजपत नगर 2 के आरडब्ल्यूए C ने पटाखे जलाने और रावण दहन की जगह एलईडी और लेज़र शो को आयोजित किया है.
लाजपत नगर के आरडब्ल्यूए ने 'सेव द एनवायरमेंट' इनीशिएटिव के तहत ये लेजर शो आयोजित किया है जिसके जरिए लोग त्योहार का मजा भी लोग ले पाएंगे और वायुमंडल को पॉल्यूशन से भी बचा पाएंगे. लाजपत नगर के RWA की इस पहल को सफल बनाने के लिए अन्य लोगों का भी समर्थन मिलेगा इस शो से ऐसी आशा भी है.
हम इस खबर के माध्यम से भी यही अपील करते हैं कि हम सब इस मुहिम से जुड़ें और अपने पर्यावरण की रक्षा करें क्योंकि इसी के जरिए हम एक स्वछ भारत व स्वस्थ भारत का निर्माण करने में सफल हो पाएंगे.