Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) मामले में मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को पूछताछ के लिए नोटिस दिया गया है. पुलिस ने अजय मिश्रा के घर पर नोटिस चस्पा किया है. नोटिस के मुताबिक, आशीष मिश्रा को शुक्रवार की सुबह 10 बजे खीरी में पुलिस के सामने पेश होना होगा.


इससे पहले, आशीष मिश्रा की गिरफ़्तारी के सवाल का जवाब देते हुए लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने कहा था कि मुख्य आरोपी (आशीष मिश्रा) को भी हम आज समन भेज रहे हैं. हम उनका बयान दर्ज़ करेंगे. उसके आधार पर आगे सबूत इकट्ठे कर रहे हैं. नोटिस में कहा गया है कि तिकुनिया जनपद के खीरी के संबंध में जो भी तथ्य आपके संज्ञान में है, उन्हें बताने के लिए आपको निर्देशित किया जाता है. 8 अक्टूबर की सुबह 10 बजे अपराध शाखा, रिजर्व पुलिस लाइन जनपद खीरी में व्यक्तिगत तौर पर पेश होकर मौखिक या इलेक्ट्रॉनिक सबूत पेश करें.






इससे पहले, लखनऊ जोन के पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने गुरूवार को बताया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे और लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि अगर आशीष पूछताछ के लिए नहीं आते हैं तो इसके लिए विधिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी. हालांकि, पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि आशीष को भेजे गए सम्मन में किसी समय सीमा का जिक्र नहीं है.


उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष पिछली तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में एसयूवी से कुचलने की घटना और वहां हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले के मुख्य आरोपी हैं.


आरोपी लवकुश और आशीष पांडेय गिरफ्तार


इधर, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी लवकुश और आशीष पांडेय को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना के समय थार गाड़ी हरिओम चला रहा था. उसके बग़ल में सुमित जायसवाल बैठा था, जिसने किसानों के ख़िलाफ़ केस किया है. पीछे श्याम सुंदर, लव कुश और आशीष पांडे बैठा था. श्याम सुंदर की मौत हो चुकी है, हरिओम की भी मौत हो चुकी है जबकि बाक़ी दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. 


ये भी पढ़ें:


Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर हिंसा केस में चार दिन बाद पहली गिरफ्तारी, आशीष मिश्रा के करीबियों को किया गया अरेस्ट


Lakhimpur Kheri Case: आईजी लक्ष्मी सिंह बोलीं- मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को भेज रहे हैं समन, दर्ज करेंगे बयान