Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी की घटना का एक और वीडियो आया सामने, प्रदर्शनकारी किसानों को रौंदते हुए निकली गाड़ी
Lakhimpur Kheri Violence New Video: लखीमपुर खीरी की घटना से जुड़ा हुआ एक 40 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
![Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी की घटना का एक और वीडियो आया सामने, प्रदर्शनकारी किसानों को रौंदते हुए निकली गाड़ी Lakhimpur Kheri Violence New Video: Viral Video Shows Car Mowing Down Farmers Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी की घटना का एक और वीडियो आया सामने, प्रदर्शनकारी किसानों को रौंदते हुए निकली गाड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/06/f218f88eb81dff9918c5f64dcc5566f4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी की घटना का एक और वीडियो आया सामने आया है. 40 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि थार गाड़ी प्रदर्शनकारी किसानों को रौंदते हुए निकल रही है. उसके पीछे दो गाड़ियां है. जो तेजी से थार के पीछे जा रही है. इससे पहले एक छोटा वीडियो सामने आया था इस वीडियो में भी थार का ड्राइवर तेजी से किसानों को कुचलते हुए आगे बढ़ जाता है. किसानों का दावा है कि इस गाड़ी में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा भी थे. दोनों नेताओं ने इन आरोपों से इनकार किया है. आशीष मिश्रा का कहना है कि उनकी गाड़ी जरूर थी लेकिन वह घटनास्थल पर नहीं थे.
विपक्षी पार्टियां लगातार आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग कर रही है और साथ ही इन दलों का कहना है कि पीएम मोदी राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करें. इस बीच बुधवार को दिन में अजय मिश्रा दिल्ली पहुंचे और उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. सूत्रों का कहना है कि अजय मिश्रा की कुर्सी नहीं जाएगी.
BREAKING NEWS | लखीमपुर कांड का सबसे साफ.. सबसे नया वीडियो !@romanaisarkhan @pankajjha_ https://t.co/smwhXURgtc #LakhimpurKheriViolence #LakhimpurVideo #BreakingNews pic.twitter.com/7BqaNta9o4
— ABP News (@ABPNews) October 6, 2021
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. दरअसल, अजय मिश्रा के पैतृक गांव में दंगल का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को शामिल होना था.
मंत्रियों के विरोध में किसानों ने प्रदर्शन का आयोजन किया. किसान संगठनों का आरोप है कि जब किसान तिकोनिया क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे थे तभी अजय मिश्रा के बेटे की गाड़ी किसानों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई. इसके बाद हिंसा भड़क उठी. पूरे मामले में चार किसानों समेत आठ लोगों की जान चली गई. इस मामले में पुलिस ने आशीष मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)