Lakhimpur Kheri Violence: मृतक किसान लवप्रीत के परिवार से मिले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, बोले- बलिदान नहीं भूलेंगे
Lakhimpur Kheri Violence: राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक ये सत्याग्रह चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि ये बलिदान कभी नहीं भूलेंगे.
![Lakhimpur Kheri Violence: मृतक किसान लवप्रीत के परिवार से मिले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, बोले- बलिदान नहीं भूलेंगे Lakhimpur Kheri Violence Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi met family of deceased farmer Luvpreet Lakhimpur Kheri Violence: मृतक किसान लवप्रीत के परिवार से मिले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, बोले- बलिदान नहीं भूलेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/06/7d1b98085a6453b4a0c8c1233027b94a_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lakhimpur Kheri Violence: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने लखीमपुरी खीरी हिंसा में जान गंवाने वाले किसान लवप्रीत के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने परिवार से मिलकर उनका दुख बांटा. राहुल गांधी ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक ये सत्याग्रह जारी रहेगा. उन्होंने पत्रकार रमन कश्यप के परिजनों से भी मुलाकात की, जिनकी हिंसा में मौत हो गई थी.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, “शहीद लवप्रीत के परिवार से मिलकर दुख बांटा लेकिन जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक ये सत्याग्रह चलता रहेगा. तुम्हारा बलिदान भूलेंगे नहीं, लवप्रीत.”
शहीद लवप्रीत के परिवार से मिलकर दुख बाँटा लेकिन जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक ये सत्याग्रह चलता रहेगा।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 6, 2021
तुम्हारा बलिदान भूलेंगे नहीं, लवप्रीत।#लखीमपुर_खीरी pic.twitter.com/TklEi7e5Ok
बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल बुधवार रात पलिया तहसील पहुंचा और उसने रविवार को भड़की हिंसा में मारे गए चार किसानों में से एक किसान लवप्रीत सिंह के परिवार से मुलाकात की. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता किसान के चौखड़ा फार्म स्थित आवास पहुंचे, जहां उन्होंने शोक संतप्त परिवार से बात की और उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी शामिल हैं. इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हैं.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हिंसा में जान गंवाने वाले पत्रकार रमन कश्यप के परिजनों से भी मुलाकात की. रणदीप सुजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा, “आज स्वर्गीय पत्रकार साथी रमन कश्यप के परिवार में निगासन, लखीमपुर खीरी में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पहुंचे. पिता ने बताया कि रमन कश्यप को कार से रौंदा गया तथा उसकी जान बच सकती थी अगर सरकार ने घंटों तक अपराधिक लापरवाही न की होती.”
आज स्वर्गीय पत्रकार साथी रमन कश्यप के परिवार में निगासन, #लखीमपुर_खीरी में श्री राहुल गाँधी व श्रीमती प्रियंका गाँधी पहुँचे।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 6, 2021
पिता ने बताया कि रमन कश्यप को कार से रौंदा गया तथा उसकी जान बच सकती थी अगर सरकार ने घंटों तक अपराधिक लापरवाही न की होती। pic.twitter.com/lMQZl9Krdm
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी को सीतापुर में पीएसी गेस्ट हाउस में सोमवार सुबह से हिरासत में रखा गया था. उन्होंने कहा था कि वह रिहा होते ही लखीमपुर के लिए रवाना हो जाएंगी. उन्हें बुधवार को हिरासत से रिहा कर दिया गया और वह राहुल और दूसरे नेताओं के साथ लखीमपुर रवाना हो गयीं. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल हिंसा में मारे गए एक अन्य किसान नछत्तर सिंह के परिजनों से मिलने लखीमपुर के धौरहरा भी जा सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)