Lakhimpur Kheri Violence: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने लखीमपुरी खीरी हिंसा में जान गंवाने वाले किसान लवप्रीत के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने परिवार से मिलकर उनका दुख बांटा. राहुल गांधी ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक ये सत्याग्रह जारी रहेगा. उन्होंने पत्रकार रमन कश्यप के परिजनों से भी मुलाकात की, जिनकी हिंसा में मौत हो गई थी.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, “शहीद लवप्रीत के परिवार से मिलकर दुख बांटा लेकिन जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक ये सत्याग्रह चलता रहेगा. तुम्हारा बलिदान भूलेंगे नहीं, लवप्रीत.”
बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल बुधवार रात पलिया तहसील पहुंचा और उसने रविवार को भड़की हिंसा में मारे गए चार किसानों में से एक किसान लवप्रीत सिंह के परिवार से मुलाकात की. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता किसान के चौखड़ा फार्म स्थित आवास पहुंचे, जहां उन्होंने शोक संतप्त परिवार से बात की और उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी शामिल हैं. इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हैं.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हिंसा में जान गंवाने वाले पत्रकार रमन कश्यप के परिजनों से भी मुलाकात की. रणदीप सुजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा, “आज स्वर्गीय पत्रकार साथी रमन कश्यप के परिवार में निगासन, लखीमपुर खीरी में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पहुंचे. पिता ने बताया कि रमन कश्यप को कार से रौंदा गया तथा उसकी जान बच सकती थी अगर सरकार ने घंटों तक अपराधिक लापरवाही न की होती.”
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी को सीतापुर में पीएसी गेस्ट हाउस में सोमवार सुबह से हिरासत में रखा गया था. उन्होंने कहा था कि वह रिहा होते ही लखीमपुर के लिए रवाना हो जाएंगी. उन्हें बुधवार को हिरासत से रिहा कर दिया गया और वह राहुल और दूसरे नेताओं के साथ लखीमपुर रवाना हो गयीं. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल हिंसा में मारे गए एक अन्य किसान नछत्तर सिंह के परिजनों से मिलने लखीमपुर के धौरहरा भी जा सकता है.