Lakhimpur Violence: प्रियंका गांधी बोलीं- पीड़ितों को मुआवजा नहीं, न्याय चाहिए, इस्तीफा दें गृहराज्य मंत्री
Lakhimpur Kheri Violence: परिवार से बातचीत के बाद राहुल और प्रियंका गांधी ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई होने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी.
Lakhimpur Violence: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के चार दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद से कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार पर हमलावर है. आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि जबतक गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तबतक में बिल्कुल अडिग रहूंगी.
मुआवजे से मतलब नहीं, परिवारों को न्याय चाहिए- प्रियंका
प्रियंका गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘’अभी तक न्याय नहीं मिला, न्याय कैसे मिलेगा अगर वे गृहराज्य मंत्री रहेंगे, ये सब उनके अंडर आता है न. जबतक वे बर्खास्त नहीं होंगेm निष्पक्ष जांच कौन करेगा? तीनों परिवारों ने एक ही बात कही कि मुआवजे से मतलब नहीं है, हमें न्याय चाहिए.’’
नैतिक आधार पर इस्तीफा दें मंत्री- प्रियंका
प्रियंका गांधी ने आगे कहा, ‘’इसके लिए मैं लडूंगी. जबतक ये मंत्री बर्खास्त नहीं होगा और जबतक ये लड़का गिरफ्तार नहीं होगा तबतक मैं बिल्कुल अडिग रहूंगीm क्योंकि मैंने उन परिवारों को वचन दिया है. सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के अंडर जांच होनी चाहिए. नैतिक आधार पर मंत्री इस्तीफा दें.’’
बता दें कि कल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. दोनों नेताओं ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग भी की. राहुल और प्रियंका के साथ पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी थे.