Lakhimpur Violence: टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर संसद से सड़क तक बवाल, गृह राज्यमंत्री का पीएम मोदी से आमना सामना आज
Lakhimpur Violence: सवाल ये उठ रहे हैं कि पीएम मोदी आखिर अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त क्यों नहीं कर रहे? SIT रिपोर्ट के बाद भी अजय मिश्रा टेनी गृह राज्य मंत्री क्यों बने हुए हैं?
![Lakhimpur Violence: टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर संसद से सड़क तक बवाल, गृह राज्यमंत्री का पीएम मोदी से आमना सामना आज Lakhimpur Violence: PM Modi meeting with Ajay Mishra Teni today at pm house Lakhimpur Violence: टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर संसद से सड़क तक बवाल, गृह राज्यमंत्री का पीएम मोदी से आमना सामना आज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/dd2949da5d7b2a5f546ca3ff7f60daf6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lakhimpur Violence: सवाल पूछने पर पत्रकार से बदसलूकी करने वाले केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर देश की संसद से लेकर सड़क तक बवाल मचा हुआ है, लेकिन टेनी पर एक्शन कब होगा, ये लोगों की समझ से परे है. इसी सियासी बवाल के बीच आज अजय मिश्रा टेनी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आमना-सामना होगा. आज प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी टेनी के साथ बैठक करेंगे.
उठ सकता है बेटे आशीष मिश्रा और पत्रकार से बदसलूकी का मामला
पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीजेपी सांसदों के साथ नाश्ते पर चर्चा करेंगे. सुबह 9 बजे नाश्ते के लिए सांसदों को प्रधानमंत्री आवास पर बुलाया गया है. अजय मिश्रा टेनी भी यूपी से सांसद हैं, इसलिए वो भी इस दौरान मौजूद रहेंगे. संभावना ये जताई जा रही है कि अगर पीएम मोदी से अजय मिश्रा टेनी का सामना हुआ तो उनके बेटे आशीष मिश्रा की करतूत के अलावा पत्रकार से बदसलूकी वाला मामला उठ सकता है.
लेकिन इसी के साथ सवाल ये उठ रहे हैं कि पीएम मोदी आखिर अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त क्यों नहीं कर रहे? SIT रिपोर्ट के बाद भी अजय मिश्रा टेनी गृह राज्य मंत्री क्यों बने हुए हैं? टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष ने कल संसद में हंगामा किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में लखीमपुर खीरी का मामला उठाया और पूछा कि अजय मिश्रा कब इस्तीफा देंगे?
पीएम टेनी को बचा रहे हैं- कांग्रेस
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ''आज वो फ्री घूम रहे हैं. सरकार को उनको बर्खास्त करना चाहिए. पीएम कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं. एसआईटी की रिपोर्ट होते हुए भी अगर एक्शन नहीं लिया जा रहा है तो ये साफ दिखाता है पीएम उनको बचा रहे हैं. हम चाहते थे कि इस विषय पर चर्चा हो, लेकिन उनकी तरफ से हमारी बात नहीं सुनी गई.''
यह भी पढ़ें-
Assembly Elections 2022: यूपी-उत्तराखंड के सांसदों के साथ पीएम मोदी आज करेंगे 'नाश्ते पर चर्चा', ब्रेकफास्ट टेबल पर देंगे चुनाव में जीत के मंत्र
Doctors Strike: दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल से बढ़ेगी मरीजों की परेशानी, आज से OPD और इमरजेंसी सेवाएं बंद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)