Lakhimpur Violence: हाई कोर्ट के पूर्व जज राकेश जैन करेंगे लखीमपुर हिंसा की जांच की निगरानी, SIT में होंगे महिला समेत 3 IPS
Lakhimpur Violence: सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस राकेश कुमार जैन को जांच की निगरानी के लिए नियुक्त किया है. एसआईटी में एक महिला समेत 3 वरिष्ठ IPS की नियुक्ति होगी.
Lakhimpur Violence: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने फिर से एसआईटी गठित की है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस राकेश कुमार जैन को जांच की निगरानी के लिए नियुक्त किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी में एक महिला समेत तीन वरिष्ठ IPS की नियुक्ति का भी आदेश दिया है. यह अधिकारी शिरोडकर, प्रीतिंदर सिंह और पद्मजा चौहान होंगे. कोर्ट ने कहा है कि जस्टिस जैन निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करेंगे. एसआईटी के जांच पूरी करने और स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने के बाद सुप्रीम कोर्ट मामले पर फिर सुनवाई करेगा.
हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की हुई थी मौत
इससे पहले सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में प्रतिदिन के आधार पर राज्य की एसआईटी जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त पूर्व न्यायाधीश से कराने के सुझाव पर सहमति व्यक्त की थी. तीन अक्टूबर को हुई इस हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी.
Lakhimpur Kheri case: Supreme Court reconstitutes the Special Investigation Team (SIT); names 3 senior IPS officers, SB Shirodkar, Deepinder Singh and Padmaja Chauhan in it; SC to hear the case next after the chargesheet is filed and a report is received from the retired judge
— ANI UP (@ANINewsUP) November 17, 2021
SC ने मांगे थे आईपीएस अधिकारियों के नाम
प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने एसआईटी जांच में छोटी रैंक के पुलिस अधिकारियों के शामिल होने के मुद्दे को भी उठाया था और उत्तर प्रदेश कैडर के उन आईपीएस के अधिकारियों के नाम मांगे थे, जो राज्य के मूल निवासी नहीं हैं ताकि उन्हें जांच टीम में शामिल किया जा सके.