Ram Rahim Online Programme: भारतीय जनता पार्टी (BJP) हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने राम रहीम के सत्संग विवाद पर आज (20 अक्टूबर) कहा, 'आज भी राम रहीम के लाखों श्रद्धालु हैं'. दरअसल उन्होंने यह बात करनाल से मेयर रेणु बाला गुप्ता के राम रहीम के सत्संग में ऑनलाइन जुड़ने वाले मामले पर कहा है. उन्होंने कहा कि यह किसी की भी व्यक्तिगत विचारधारा है. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी कैदी को पैरोल देना या ना देना यह कोर्ट का विषय है. 


करनाल से मेयर रेनू बाला गुप्ता के राम रहीम के ऑनलाइन प्रोग्राम में शिरकत करने पर काफी बवाल मचा हुआ है. इसके बाद हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भी ओमप्रकाश धनखड़ के बातों का समर्थन करते हुए कहा था कि पैरोल मिलना हर कैदी का मौलिक अधिकार है.


कन्या गुरुकुल के वार्षिक महोत्सव में गए थे
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सोनीपत के खरखौदा स्थित कन्या गुरुकुल के वार्षिक महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे. उनके साथ हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर भी मौजूद थे. मीडिया से बात करते हुए ओमप्रकाश धनखड़ और शिक्षा मंत्री कुंवर पाल गुज्जर ने राम रहीम की जमकर तारीफ की और कहा कि जेल में बंद हर कैदी का अधिकार होता है कि उसे पैरोल मिले और इसी अधिकार के चलते उसे कोर्ट ने पैरोल दी है.

कल से करेंगे चुनाव प्रचार 
उन्होंने करनाल की मेयर रेणु बाला गुप्ता के राम रहीम का ऑनलाइन सत्संग में शिरकत करने पर कहा कि अभी भी उनके लाखों की संख्या में श्रद्धालु हैं. यह श्रद्धा व्यक्तिगत विषय है. यह हमेशा व्यक्तिगत विषय ही रहेगा. किसी को किसी पर श्रद्धा है तो किसी को किसी पर श्रद्धा है. आदमपुर चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम आदमपुर उपचुनाव जीत रहे हैं, जिन कार्यकर्ताओं, मंत्रियों और नेताओं ने वहां झूठी उम्मीद पर लगाई गई है. वह सब प्रचार-प्रसार में वहां पर जुटेंगे और कल से मैं भी चुनाव प्रचार प्रसार में लग जाऊंगा.

कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज के दिन कांग्रेस के सामने सबसे बड़ा मुद्दा है कि कांग्रेस को कैसे संभाला जाए. जो अभी बिखरी हुई है. इसके लिए उनके पार्टी में  नया राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी हुआ है. कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़गे पर कहा कि मैं मल्लिकार्जुन खड़गे को इसके लिए बधाई देता हूं.

 
आम आदमी पार्टी पर भी बोला हमला
ओमप्रकाश धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर निशाना साधते हुए कहा कि न्याय पद्धति और न्यायपालिका को विश्वास होना चाहिए.

 

ये भी पढ़ें :