नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक शख्स को फर्जी इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने और इंश्योरेंस पॉलिसी के मैच्योर होने का झांसा देकर लोगों को चूना लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी शख्स का नाम अनिल गुप्ता है जो कि उत्तर प्रदेश में फेक कॉल सेंटर चला रहा था. यह शख्स दिल्ली सहित कई दूसरे शहरों में फोन करके लोगों को चूना लगा रहा था. पुलिस ने इसके पास से 20 मोबाइल फोन, 10 डेबिट कार्ड और एक लैपटॉप बरामद किया है.
यूपी सरकार से पेंशन मिलने का दिया था झांसा
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मंडावली थाने में एक बुजुर्ग ने शिकायत दी थी और बताया कि उसे इंश्योरेंस कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव का फोन आया था. उसने बताया था कि उनकी इंश्योरेंस पॉलिसी मैच्योर हो गई है. रिप्रेजेंटेटिव ने यह बात भी कही कि वह उन्हें यूपी सरकार से 3 हजार रुपये महीना पेंशन भी दिलवा सकता है. इसके लिए उन्हें पहले ही टैक्स भरना पड़ेगा. झांसे में आने के बाद शिकायतकर्ता से 25-25 हजार करके कुल 1 लाख 38 हजार रुपये अपने अकाउंट में डलवा लिए. शक होने के बाद बुजुर्ग ने पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई.
उत्तर प्रदेश के बरेली से हुई आरोपी की गिरफ्तारी
जांच के बाद पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर आरोपी अमित को उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार कर लिया. जहां वह इस फर्जी कॉल सेंटर को अपने एक साथी के साथ मिलकर चला रहा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कोविड-19 के दौरान इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं, क्योंकि लोग इस महामारी के चलते अपनी इंश्योरेंस करवा रहे हैं या फिर इस तरह की पॉलिसी को ढूंढ रहे हैं. यही वजह है कि जालसाज लोगों को इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर फंसा कर उनकी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं.