मालदीव विवाद: 'साफ पानी, सफेद रेत, हनीमून के लिए 100 परसेंट परफेक्ट', लक्षद्वीप पहुंचे पर्यटकों ने और क्या कहा?
Lakshadweep Tourism News: भारत के लक्षद्वीप गए पर्यटकों ने बताया है कि यहां हिंद महासागर और अरब सागर का पानी एक साथ देखा जा सकता है. सफेद रेत और साफ सुथरा बीच पर्यटन के लिए परफेक्ट है
Lakshadweep Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2-3 जनवरी को लक्षद्वीप यात्रा पर थे. इसके बाद उन्होंने लक्षद्वीप पर्यटन को बढ़ावा देने की बात की थी. इस पर मालदीव के मंत्रियों की ओर से उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद अब यह भारतीय द्वीप टूरिज्म साइट के रूप में चर्चा का केंद्र बन गया है.
ऐसे में यह द्वीप कैसा है और वास्तव में यहां पर्यटन का क्या कुछ मजा है, इस बारे में लोग जानना चाहते हैं. इसका सबसे बेहतर जरिया यह होगा कि जो लोग यहां पहले गए हैं उनसे बातचीत कर यहां के हालात के बारे में समझा जाए.
'हंड्रेड परसेंट परफेक्ट हनीमून स्पॉट'
यहां जिन लोगों ने पर्यटक के तौर पर दौरा किया है उनका कहना है कि लक्षद्वीप हनीमून के लिए परफेक्ट जगह है. आंध्र प्रदेश से लक्षद्वीप के अगत्ती द्वीप पर घूमने गए आठ लोगों की टीम ने कहा है कि यह बहुत साफ सुथरी जगह है. स्थानीय लोगों ने समुद्री किनारो को दूषित नहीं किया है और हर जगह हर तरह की सुविधा है. बहुत ही परफेक्ट जगह है. हनीमून के लिए शानदार है.
किसी भी विदेशी पर्यटक स्थल से कम नहीं है लक्षद्वीप
वैसे तो सबसे अधिक भारतीय ही मालदीव यात्रा पर जाते हैं. ऐसे में अब भारत के कई सेलेब्स और प्रतिष्ठित लोग भी लक्षद्वीप पर्यटन को बढ़ावा देने का समर्थन कर रहे है. लक्षद्वीप किसी भी तरह से किसी विदेशी पर्यटक स्थल से कम नहीं है. यहां शांति है तो प्राकृतिक सुंदरता भी है. समुद्र का सुंदर नजारा है तो एडवेंचर पसंद लोगों के लिए कई एक्टिविटी भी हैं. अगत्ती द्वीप है पर साफ पानी, सफेद रेत, समुद्र तट और कई रोमांचक स्थान हैं. अगत्ती द्वीप पर स्नाॅर्कलिंग एक्टिविटी का लुत्फ उठाया जा सकता है.
36 छोटे-बड़े द्वीप हैं मौजूद
लक्षद्वीप में 36 छोटे बड़े द्वीप शामिल हैं. यहां मूंगे की चट्टानें, सफेद रेत और अरब सागर का आकर्षित पानी देखने को मिलता है. हिंद महासागर के साथ नीले पानी में मौजूद बांगरम द्वीप बेहद अद्भुत पर्यटन स्थल है. यहां डॉल्फिंस भी मौजूद हैं. नारियल के खूबसूरत पेड़ और वाटर स्पोर्ट्स के लिए यह द्वीप दुनिया के किसी भी समुद्र तटीय शहर को मात देता है.