ट्विटर पर ट्रोल हुईं लालबहादुर शास्त्री की पोती महिमा शास्त्री, ये है वजह
दिल्ली हिंसा में मारे गए एक युवक के पिता की तस्नीर पर कमेंट करने को लेकर महिमा शास्त्री ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं. लोगों उनके इस रवैये को लेकर काफी गुस्सा निकाला है.
नई दिल्ली: लाल बहादुर शास्त्री की पोती महिमा शास्त्री को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल जर्नलिस्ट राणा अयूब ने ट्विटर पर एक पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने मुद्दसिर के पिता की एक तस्वीर शेयर की जिसपर लिखा हुआ था कि अपने बेटे के अंतिम संस्कार से पहले मुद्दसिर के पिता पूरी तरह से टूट गए. और इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था कि सर, हमारा सिर शर्म से झुक गया. मुद्दसिर की दिल्ली हिंसा के दौरान मौत हो गई थी.
इस पोस्ट को किसी ने शेयर किया था जिसे महिमा शास्त्री ने रीट्वीट कर ओएमजी लिखा और एक स्माइली बनाई. महिमा शास्त्री का ट्विटर हैंडल वेरिफाइड नहीं हैं. उन्होंने ट्विटर हैंडल पर दिए गए अपने परिचय में खुद को लाल बहादुर शास्त्री की परपोती बताया है.
#LalBahadurShastri would have been so proud looking at her eldest grand daughter Mahima Shastri retweeting and making fun of a old mans pain and grief... and anyways PM would be happy as he follows her ... pic.twitter.com/Eo3llNmW6f
— M.A.K (@makismatic) February 29, 2020
महिमा शास्त्री के इस रवैये के बाद लोग उन्हें ट्विटर पर ट्रोल करने लगे. इस मामले को लेकर लगातार लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, ''लाल बहादुर शास्त्री को अपनी पोती महिमा शास्त्री को एक बूढ़े आदमी के दर्द और दुःख को का मजाक उड़ाते हुए देख कर बहुत गर्व महसूस होता होगा.''
@MahimaShastri is grand daughter of #LalBahadurShastri , who must be be ashamed of her. pic.twitter.com/RI6VGu1r7B
— Mohammad Shadab مُحَمَّد شاداب (@skaifi) February 29, 2020
वहीं एक और यूजर ने लिखा,'' आप लालबहादुर शास्त्री की पोती हैं, आपको शर्म आनी चाहिए.
As a child I used to sing praises in #LalBahadurShastri functions. I am ashamed he has such a grandchild @MahimaShastri
— ajit saxena (@meerajit) February 29, 2020