PM Modi Mother Passed Away: 'मां को खोना... जीवन का सबसे दुखद पल', हीराबेन ने निधन पर लालकृष्ण आडवाणी बोले
PM Modi Mother Passed Away: लालकृष्ण आडवाणी ने पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अक्सर अपनी मां के बारे में बात करते थे.
PM Modi Mother Passed Away: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) ने शुक्रवार (30 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि अपनी मां को खोना जीवन का सबसे दुखद पल होता है.
लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि मोदी और मां हीरा बा के साथ विशेष संबंध था. मोदी अधिकतर अपनी मां की बातें किया करते थे. उनकी मां की बाते हमेशा याद की जाएगी. साथ ही लालकृष्ण ने कहा कि नरेंद्र भाई के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.
मां की कमी हमेशा खलेगी
आडवाणी ने बयान में कहा, "नरेन्द्र भाई ने अक्सर अपनी मां के साथ साझा किए गए विशेष बंधन, उनकी सादगी और देखभाल करने वाले व्यक्तित्व के बारे में बात की है. ये बातें हमेशा याद की जाएगीं और सभी को उनकी कमी खलेगी." बीजेपी नेता ने पीएम मोदी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आगे कहा कि मां को खोना किसी के जीवन में सबसे कठिन होता है.
100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का आज सुबह निधन हो गया. हीराबेन ने 100 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनका अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में इलाज चल रहा था. मां के निधन की जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्विटर पर एक बेहद भावुक मैसेज लिखते हुए दी. हीराबेन मोदी को तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार (28 दिसंबर) को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
हीराबेन इसी साल 18 जून 2022 में 100 साल की हुई थी. उनकी तबीयत मंगलवार रात (27 दिसंबर) में बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.गुरुवार (29 दिसंबर) को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है, लेकिन शुक्रवार (30 दिसंबर) सुबह उनका निधन हो गया.
उज्बेकिस्तान में कफ सिरप से बच्चों की मौत के आरोपों पर बोली भारतीय कंपनी- इस पर संदेह