Independence day 2021: 15 अगस्त 2021 को भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर देश में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने देश को संदेश देते हुए कहा है कि लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने में सभी की भागीदारी होनी चाहिए.


लालकृष्ण आडवाणी ने देश को संदेश देते हुए कहा, 'यह वास्तव में एक विशेष अवसर है और मैं सभी भारतीयों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. मैं हमारे स्वतंत्रता संग्राम के सैकड़ों शहीदों और नायकों की पवित्र स्मृति को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. यह अवसर मेरे लिए 1930 के दशक में मेरे अपने स्कूल के दिनों की ज्वलंत यादें लेकर आया है, जब हमारा एकमात्र सपना और प्रार्थना थी कि हम अपने देश को विदेशी बंधनों से मुक्त देखें और परम वैभव - महिमा के शिखर की ओर तेजी से आगे बढ़ें.'


विभाजन की त्रासदी


लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, 'आखिरकार, जब 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ तो आजादी की जीत के साथ-साथ विभाजन की त्रासदी भी आई. खुद इसका शिकार होने के कारण मुझे उस शारीरिक और भावनात्मक आघात की याद आती है, जो सीमा के दोनों ओर के विस्थापित लोगों को हुई इस त्रासदी के कारण हुआ था. 75 वर्ष हो गए हैं और इन वर्षों में भारत कई चुनौतियों के बावजूद एक मजबूत, समृद्ध और मजबूत राष्ट्र के रूप में विकसित हुआ है. भारत की वैश्विक प्रोफाइल उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है, दुनिया कई दबाव वाली चुनौतियों पर काबू पाने के लिए हमारे देश की ओर देख रही है.'


आत्मविश्वास की लहर


उन्होंने कहा, 'वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी लाने से लेकर जलवायु परिवर्तन दायित्वों को पूरा करने तक, मैं सभी क्षेत्रों के भारतीयों में राष्ट्रीय गौरव और आत्मविश्वास की लहर देखकर खुश हूं. मैं इस बात का भी आभारी हूं कि जीवन ने मुझे स्वतंत्रता के बाद के युग में राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने और अपनी पार्टी के माध्यम से अपना विनम्र योगदान देने का अवसर दिया- भारतीय जनता पार्टी, जिसकी स्थापना कुछ सबसे समर्पित और निस्वार्थ देशभक्त के सहयोग से की गई थी.'


आडवाणी ने कहा, 'भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस की थीम 'राष्ट्र पहले, हमेशा पहले' है. मैं इस प्रतिध्वनि को अपने स्वयं के जीवन के मार्गदर्शक सिद्धांत और बीजेपी- 'राष्ट्र पहले, पार्टी आगे, स्वयं अंतिम' के साथ महसूस करता हूं. यह मेरा दृढ़ विश्वास रहा है कि भारतीय लोकतंत्र का सार विविधता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए सम्मान है. यह वह है जिसने भारत को एक सफल लोकतंत्र बनाने में योगदान दिया है. इसलिए मेरी हार्दिक इच्छा है कि हम सभी सामूहिक रूप से इस महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक घटक को मजबूत करने का प्रयास करें. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.'



यह भी पढ़ें:
President Ram Nath Kovind Speech: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संबोधन- कोरोना, कृषि, नए संसद भवन, जम्मू-कश्मीर सहित इन मुद्दों का किया जिक्र
Independence Day 2021 Celebration: कल लाल किले की प्राचीर से होगा पीएम मोदी का संबोधन, ओलंपिक विजेता रहेंगे मौजूद, पहली बार वायुसेना करेगी फूलों की बारिश