नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत में लश्कर के एक संदिग्ध आतंकी बिलाल अहमद ने जमानत याचिका दायर की है. कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस से सात फरवरी तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. बिलाल अहमद कावा पर साल 2000 में लाल किला पर हमला करने का आरोप है.


एडिशनल सेशन जज सिद्धार्थ शर्मा ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को कावा के आवेदन पर नोटिस जारी किया. कावा फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. उसने अपने आवेदन में कहा है कि उसे और हिरासत में रखने से किसी उद्देश्य की पूर्ति नहीं होगी.


कावा को दिल्ली पुलिस और गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते के संयुक्त अभियान में 10 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने आरोप लगाया है कि 22 दिसंबर 2000 को ऐतिहासिक लाल किले पर हमला करने के लिए कावा को पाकिस्तान से 29.5 लाख रुपये मिले थे.