Lalbaugcha Raja: महाराष्ट्र में गणेशोत्सव की धूम मची हुई है. मुंबई के परेल इलाके में स्थित लालबाग चा राजा के पंडाल में दर्शन के लिए देश के अलग-अलग इलाकों से लोग आ रहे हैं. वीआईपी लोगों के लिए ये दर्शन महज 1 से 1.30 घंटे में हो जाता है. वहीं, आम भक्तों को दर्शन के लिए कम से कम 6 से 8 घंटे लगते हैं.


इसे लेकर एबीपी न्यूज ने एक रिपोर्ट की है. आइए देखते हैं कि भक्तों का क्या कहना है. कार्टूनिस्ट और सामाजिक कार्यकर्ता गणेश यादव ने कहा, 'वह अस्थमा के मरीज हैं. वह हर साल दर्शन के लिए जाते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों से उन्होंने जाना बंद कर दिया, क्योंकि बेहद भीड़ होती है.  मैनेजमेंट भीड़ को नहीं संभाल पाती हैं. वहीं वीआईपी को अच्छी ट्रीटमेंट दी जाती है. इसी कारण से वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को सतर्क कर रहे हैं कि जो लोग अस्थमा से पीड़ित हैं, वह इस लाइन में नहीं लगें.' 


9-9 घंटों की लग रही लाइन
बप्पा का दर्शन करके वापस आए वडोदरा के एक ग्रुप जो वडोदरा ने एबीपी न्यूज को बताया, 'वह पिछले 9 घंटों से लाइन में रुके थे. उन्हें इस बीच कोई सुविधा नजर नहीं आई.बुजुर्ग महिलाओं के लिए कोई सुविधा नहीं रखी गई है.' नासिक से आए भूषण ने बताया कि वह 6 घंटों से लाइन में लगे थे, लेकिन पंडाल के कार्यकर्ता अपने पहचान वालों को लाइन तोड़ कर ले जा रहे थे.


भक्तों की ओर से मिली शिकायतों के बाद एबीपी न्यूज ने पंडाल के कार्यकर्ता से बात की. उन्होंने बताया, 'पंडाल पूरी तरह की सुविधा देता है. जहां तक बात है, चरणस्पर्श की तो भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई है तो अगर हर एक को 2 से 3 मिनट दर्शन देंगे तो लाखों को संख्या में आए भक्तों को दर्शन नहीं मिलेगा.' 


महज डेढ़ घंटे में हो रहे वीआईपी के दर्शन
इसी बीच टेलीविजन इंडस्ट्री की एक्टर ऐश्वर्या सखूजा भी वहां दर्शन करने आई थीं. उन्होंने एबीपी न्यूज को बताया, 'वह आज पहली बार बप्पा के दर्शन करने के लिए आई थीं. उनके दर्शन केवल 1.30 घंटे में हो गए. जहां 2 दिन से लाइन में रुके भक्तों को दर्शन इतना मुश्किल से मिलता है तो में खुद को नसीबवान समझती हूं.'


उन्होंने कहा कि बप्पा के चरणस्पर्श उनको भी केवल 2 सेकंड ही करने को मिले. ऐश्वर्या ने बताया कि मैनेजमेंट की कमी नही है. आबादी इतनी बढ़ गई है कि लोगों के पास कोई ऑप्शन नहीं है.


ये भी पढ़ें:


असदुद्दीन ओवैसी बोले- 'संसद में होगी मुसलमानों की मॉब लिंचिंग', केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार