Lalduhoma Oath ceremony: लालदुहोमा आज लेंगे मिजोरम के CM पद की शपथ, जानिए कितने मंत्रियों को कैबिनेट में मिलेगी जगह
Election 2023: लालदुहोमा की पार्टी जेडपीएम ने विधानसभा चुनाव 2023 में 40 में से 27 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि मिजो नेशनल फ्रंट को 10 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी को 2 तो कांग्रेस को 1 सीट मिली थी.
![Lalduhoma Oath ceremony: लालदुहोमा आज लेंगे मिजोरम के CM पद की शपथ, जानिए कितने मंत्रियों को कैबिनेट में मिलेगी जगह Lalduhoma Oath ceremony Mizoram New Chief Minister ZPM MNF Congress Lalduhoma Oath ceremony: लालदुहोमा आज लेंगे मिजोरम के CM पद की शपथ, जानिए कितने मंत्रियों को कैबिनेट में मिलेगी जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/08/125b7d1cbc9a87b2530ad58d855caba31702001385885858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lalduhoma Oath ceremony : तेलंगाना के बाद अब मिजोरम को भी नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा. आज (8 दिसंबर) जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के नेता लालदुहोमा मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार (7 दिसंबर) को लालदुहोमा के शपथ ग्रहण समारोह की पूरी जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि "लालदुहोमा के अलावा उनके मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य भी शुक्रवार को शपथ ग्रहण करेंगे. राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति लालदुहोमा के अलावा अन्य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. बताया गया है कि सुबह 11 बजे से शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा."
मौसम ठीक रहा तो राजभवन में कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि "अगर मौसम ठीक रहा तो लालदुहोमा का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन परिसर में आयोजित किया जाएगा, लेकिन मौसम ठीक नहीं रहने की स्थिति में कार्यक्रम विधानसभा के एनेक्सी भवन में आयोजित किया जाएगा. बता दें कि आइजोल में गुरुवार को भी भारी बारिश हुई थी."
27 सीटों पर जेडपीएम ने दर्ज की थी जीत
बता दें कि मिजोरम में 40 सदस्यीय विधानसभा है और राज्य में मुख्यमंत्री समेत 12 मंत्री ही हो सकते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि लालदुहोमा अपनी कैबिनेट में 12 ही मंत्री रखेंगे. इससे पहले विधानसभा चुनाव में जेडपीएम ने प्रचंड बहुमत हासिल किया था. उसे 40 में से 27 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं एमएनएफ को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था. एमएनएफ खाते में महज 10 सीटें ही आई थीं.
जोरमथंगा ने 30 साल बाद दिया इस्तीफा
इससे पहले मिजोरम के पूर्व मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने विधानसभा चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) की करारी हार की वजह से मंगलवार (5 दिसंबर) को पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने करीब 33 साल बाद पार्टी के अध्यक्ष पद को छोड़ा है. उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा था कि पार्टी के अध्यक्ष के रूप में चुनावी हार के लिए मैं नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)