Lalit Modi Case: 'मैं बिना किसी शर्त के...', आखिर सुप्रीम कोर्ट से ललित मोदी को क्यों मांगनी पड़ी माफी
Lalit Modi News: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को ललित मोदी की सोशल मीडिया पोस्ट में न्यायपालिका के खिलाफ की गई उनकी टिप्पणी पर खिंचाई की थी और उन्हें बिना शर्त माफी मांगने का निर्देश दिया था.
![Lalit Modi Case: 'मैं बिना किसी शर्त के...', आखिर सुप्रीम कोर्ट से ललित मोदी को क्यों मांगनी पड़ी माफी Lalit Modi apologize for his remarks against the judiciary made in social media posts after SC seeks unconditional apology from him Lalit Modi Case: 'मैं बिना किसी शर्त के...', आखिर सुप्रीम कोर्ट से ललित मोदी को क्यों मांगनी पड़ी माफी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/fc2fa01e2b6bf83e4dcbd666b09914a11681833305334432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lalit Modi Apologize: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने न्यायपालिका के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगी है. उन्होंने मंगलवार (18 अप्रैल) को अपना माफीनामा ट्वीट किया है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार (13 अप्रैल) को ललित मोदी (Lalit Modi) की सोशल मीडिया पोस्ट में न्यायपालिका के खिलाफ की गई उनकी टिप्पणी पर खिंचाई की थी और उन्हें बिना शर्त माफी मांगने का निर्देश दिया था.
ललित मोदी ने लिखा कि मैं अपनी 13 जनवरी और 30 मार्च 2023 की सोशल मीडिया पोस्ट के लिए बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगता हूं. मैं दोहराता हूं कि मेरे मन में भारतीय न्यायपालिका प्रणाली और माननीय कोर्ट के लिए सर्वोच्च सम्मान है. मैं ऐसा कुछ भी नहीं करूंगा जो माननीय कोर्ट या भारतीय न्यायपालिका की महिमा या गरिमा के साथ किसी भी तरह से असंगत हो.
"कोर्ट और न्यायपालिका का सम्मान करता हूं"
आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ने आगे कहा कि मैं दोहराता हूं कि भारतीय न्यायपालिका की छवि या सार्वजनिक प्रतिष्ठा को कम करने का मेरा कोई इरादा नहीं है, और न ही था. मैं कोर्ट और न्यायपालिका का सम्मान करता हूं. सुप्रीम कोर्ट ने ललित मोदी को सोशल मीडिया और प्रमुख राष्ट्रीय समाचार पत्रों में माफी मांगने का निर्देश दिया था.
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) April 18, 2023
क्या कहा था कोर्ट ने?
जस्टिस एमआर शाह और सीटी रविकुमार की पीठ ने कहा था कि ललित मोदी कानून और संस्था से ऊपर नहीं हैं. हम उनकी ओर से दायर जवाबी हलफनामे से संतुष्ट नहीं है. कोर्ट ने उन्हें माफी मांगने से पहले एक हलफनामा दायर करने का भी निर्देश दिया था और कहा था कि भविष्य में ऐसी कोई पोस्ट नहीं की जाएगी जो भारतीय न्यायपालिका की छवि को धूमिल करने के लिए हो.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)