Lalit Modi: क्रिकेट को मिलियन से बिलियन तक पहुंचाया... IPL से सुष्मिता सेन संग अफेयर तक, ऐसा रहा ललित मोदी का सफर
Lalit Modi Dating Sushmita Sen: आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित कुमार मोदी (Lalit Kumar Modi) की नजर हमेशा टॉप पर ही रही है. अब वह पूर्व विश्व सुंदरी सुष्मिता सेन को डेट करने को लेकर सुर्खियों में हैं.
Lalit Modi Dating Miss Universe Sushmita Sen: भारतीय क्रिक्रेट (Indian Cricket) में शीर्ष पायदान पर पहुंचने वाले ललित कुमार मोदी (Lalit Kumar Modi) एक बार फिर से चर्चाओं में है. उनके एक ट्वीट (Tweet) ने भारत ही नहीं दुनिया को भी अचंभे में डाल दिया है. इस ट्वीट में उन्होंने पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Miss Universe Sushmita Sen) के साथ डेटिंग करने के बारे में लिखा.
भारतीय क्रिकेट के शीर्ष पायदान पर मोदी का उदय जितना तेज था, उतना ही आश्चर्यजनक भी था. साल 2008 से 2010 तक आईपीएल के चेयरमैन रहे और आईपीएल विवाद के बाद भारत से फरार हो गए, लेकिन सुर्खियों में रहने का आर्ट ललित मोदी को आता है, इसलिए अब पूरी दुनिया उनके एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ रिश्ते को लेकर लोगों में उत्सुकता है. हमेशा टॉप पर रहने की महत्वकांक्षा वाले मोदी के सफर के बारे में यहां जानिए.
भारत को बना दिया IPL का मेन एजेंडा-सेटर
तीखे, तेजतर्रार, बेहद महत्वाकांक्षी ललित मोदी को प्रशंसा और बुराई दोनों के लिए जाना जाता है. उन्होंने IPL से विवादास्पद तौर पर बाहर निकलने से पहले क्रिकेट के परिदृश्य को बदल दिया था. जिस नाटकीय तरीके से वो क्रिकेट की दुनिया में दाखिल हुए थे. उसी तरह उन्हें उससे बाहर भी जाना पड़ा. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL), करोड़ों डॉलर, फ़ुटबॉल-शैली, फ़्रैंचाइज़ी-आधारित जिस घरेलू लीग की कल्पना मोदी ने की उन्होंने शानदार सफलता के साथ उसे अंजाम तक भी पहुंचाया.
यह कहना कोई बड़ी बात नहीं होगी कि उन्होंने क्रिकेट को तेज लेन पर पहुंचा दिया है. भले ही उसके लिए उनकी बुराई हुई हो, लेकिन इससे परंपरावादियों को उनके खिलाफ फुसफुसाते हुए भी क्रिकेट के इस बदले रूप को स्वीकार करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. पहली बार 2008 में आयोजित इस टूर्नामेंट ने क्रिकेट के आर्थिक महाशक्ति के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत किया. नतीजन भारत आईपीएल के प्रमुख एजेंडा-सेटर के तौर पर अभी भी अपनी पहचान कायम किए हुए है.
व्यवसायी परिवार में जन्में और अकेले दम पर खड़ा किया आईपीएल
ललित कुमार मोदी दिल्ली एक प्रमुख भारतीय व्यवसायी परिवार के वंशज हैं. उनका जन्म दिल्ली में 29 नवंबर 1963 को कृष्ण कुमार मोदी और बीना मोदी के यहां हुआ. साल 2018 में उनकी पत्नी मीनल मोदी की मौत हो गई. आईपीएल के इस बादशाह के दो बच्चे रूचिर मोदी और आलिया मोदी हैं. उन्होंने 90 के दशक की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (Indian Cricket Board) के एक विरोधी के रूप में अपना करियर शुरू किया, जब वे स्पोर्ट्स पे चैनलों ( Sports Pay Channels) के वितरण से एक व्यवसाय (Distributing) बनाने की कोशिश कर रहे थे. वह तब भी जानते थे कि लाइव स्पोर्ट्स (Live Sports ) उन कुछ चीजों में से एक है, जिसके लिए भारतीय टेलीविजन उपभोक्ता भुगतान करेंगे, लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि सिस्टम को हराने का सबसे अच्छा तरीका इसमें शामिल करना भी जरूरी है. हालांकि साल 2005 तक ऐसा नहीं था, जब वह बीसीसीआई (BCCI) के सबसे कम उम्र के उपाध्यक्ष बने, कि वह लाइम लाइट में आए. वह जल्द ही बोर्ड की व्यावसायिक गतिविधियों (Commercial Activities ) की प्रेरक शक्ति बन गए और इसके राजस्व को 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक कर डाला.
अड़ियल रवैये से हुआ नुकसान
इसके अलावा, उन्होंने आईसीसी ( ICC) पर एक नव-औपनिवेशिक पूर्वाग्रह (Neo-Colonial Bias) को बरकरार रखने का आरोप लगाया. उनके अड़ियल और टकराव के दृष्टिकोण ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket ) में बहुत कम दोस्त नसीब हुए. इसके साथ ही बीसीसीआई के अंदर भी उनके खिलाफ विरोध की आवाजें उठने लगी. उनके इस शानदार क्रिकेट कारोबार का खात्मा एक अप्रत्याशित विवाद से हुआ. दो नई आईपीएल फ्रेंचाइजी की नीलामी पर खुलासे के साथ उनके क्रिकेट कारोबार के इस सुनहरे सफर पर एक तरह से विराम लग गया.
IPL 2010 के उन पर पद का दुरुपयोग करने, नीलामी और आईपीएल के टेंडर में बेईमानी करने के आरोप लगे. जब उनके आईपीएल में गड़बड़ियों की बात सामने आई थी, उनके शुरुआती अविवेकपूर्ण ट्वीट के पंद्रह दिन बाद मोदी को BCCI ने अंदरूनी जांच की. इसके बाद उन्हें निलंबन नोटिस थमाने के साथ ही बीसीसीआई ने उन्हें बैन भी कर दिया था. विडंबना यह रही कि 2010 के आईपीएल (2010 IPL) फाइनल के भावनात्मक समापन समारोह के कुछ क्षण बाद ललित मोदी को इस सबका सामाना करना पड़ा. उनका इस तरह से बाहर जाने का नतीजा बेहद गड़बड़ी भरा और लंबा चला, इसके बाद उनके खिलाफ ईडी ने जांच शुरू कर दी थी और इसी दौरान ललित मोदी भारत से लंदन (London) चले गए थे. लेकिन इसके बाद भी मोदी ने हमेशा सुर्खियों में रहने का कोई न कोई मुद्दा ढूंढ ही लिया. उदाहरण के लिए अभी वो पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को डेट करने को लेकर चर्चाओं में हैं.
ये भी पढ़े:
Lalit Modi Controversies: ललित मोदी का विवादों से रहा है गहरा नाता, अकेले दम पर रखी थी IPL की नींव