पटना: गंभीर बातों को अपने देसी अंदाज में समझाने वाले लालू प्रसाद यादव इन दिनों फिर चर्चाओं में हैं. दरअसल लालू यादव के ट्विटर हैंडल से इन दिनों एनआरसी और नागरिकता कानून को लेकर चुप्पी साधने वाले नेताओं पर तंजियाई लहजे में क्विज खेली जा रही है.


सीएम नीतीश पर कटाक्ष करते हुए लालू यादव के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया "बातें कोरी-कोरी और धोखा घड़ी-घड़ी, सरीसृप का नाम, बूझों तो जानें." यही नहीं लालू यादव ने एक और ट्वीट में लिखा, "नीतीश ने समाजवादी चरित्र तो पहले ही खो दिया था अब उसका नकली धर्मनिरपेक्षता का चोला भी उतर गया है."



लालू यादव ने एक अन्य ट्वीट में आदतन विश्वासघाती बताया. उन्होंने लिखा, "आदतन विश्वासघाती नीतीश के पेट की आंत में छुपे दांत गिनने के बाद भी केवल सांप्रदायिक सांपों से देश के बहुरंगी सामाजिक ताने-बाने और संविधान को बचाने के लिए ही जहर पीकर उसे सीएम बनाया था." बतादें कि चारा घोटाला मामले लालू यादव इन दिनों रांची जेल में हैं. लालू यादव का ट्विटर हैंडल उनके ऑफिस में मौजूद लोगों द्वारा चलाया जा रहा है.



पिता की तरह तेजस्वी यादव ने भी उन्हीं की तरह ट्विटर पर पहेली भरे अंदाज में सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. तेजस्वी ने लिखा, " मुँह पर ताला, कान पे जाला, आंख पे पट्टी, नहीं अता-पता, है वो लापता. सीएबी एनआरसी पर मौन, बुझो कौन." नागरिकता कानून और एनाआरसी पर नीतीश कुमार की चुप्पी पर सवालिया निशान खडे़ करते हुए तेजस्वी यादव ने ये ट्वीट किए.



सोशल मीडिया पर ये ट्वीट खूब वायरल हो रहे हैं. यूजर्स  इन ट्वीट्स पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


बिहार बंद को लेकर महागठबंधन में तकरार, आरजेडी और लेफ्ट के बंद को लेकर उठ रहे सवाल

CAA विरोध प्रदर्शन: AMU लाठीचार्ज पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने केंद्र और यूपी सरकार से जवाब मांगा