जेल में लालू को मिली टीवी देखने और अखबार पढ़ने की सुविधा
बिरसा मुंडा जेल के अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि जेल नियमावली के अनुसार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सप्ताह के कामकाजी दिनों में सुबह आठ बजे और दोपहर 12 के दौरान मुलाकातियों से भेंट कर सकते हैं.
![जेल में लालू को मिली टीवी देखने और अखबार पढ़ने की सुविधा Lalu gets access to TV, newspaper in jail जेल में लालू को मिली टीवी देखने और अखबार पढ़ने की सुविधा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/25084938/lalu4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रांची: चारा घोटाला के एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत की ओर से दोषी ठहराये जाने के बाद बिरसा मुंडा जेल भेजे गये आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद को जेल में अखबार और टेलीविजन सेट की सुविधा दी गयी है.
बिरसा मुंडा जेल के अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि जेल नियमावली के अनुसार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सप्ताह के कामकाजी दिनों में सुबह आठ बजे और दोपहर 12 के दौरान मुलाकातियों से भेंट कर सकते हैं.
वर्ष 2014 में प्रसाद का दिल का ऑपरेशन हुआ था और उनका खान पान काफी संयमित है. आरजेडी की झारखंड इकाई की अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि प्रसाद को जेल का खाना दिया गया था.
आरजेडी की वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि आगामी दिनों में वे (जेल के अधिकारी) उन्हें घर का बना खाना देने पर विचार कर सकते हैं.
वर्ष 1991 और 1994 के बीच देवघर कोषागार से धोखाधड़ी से 89 लाख रुपये की अवैध निकासी के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू सहित 15 अन्य को दोषी करार दिया है.
अदालत तीन जनवरी को उन्हें सजा सुनायेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)