मोदी को रोकने के लिए एक हो जाएं मुलायम और मायावती: लालू यादव
नई दिल्ली/पटना: यूपी चुनाव में बीजेपी को मिली बड़ी जीत से घबराए आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने कहा है कि मोदी को रोकने के लिए मुलायम और मायावती एक हो जाएं. आरजेडी अध्यक्ष ने बीजेपी की जीत की वजह बताते हुए कहा कि यूपी चुनाव में बीजेपी वाले ने राम मंदिर, कब्रिस्तान, श्मशान खूब किया, जिससे सामाजिक न्याय के वोटों का बँटवारा हुआ. उनका कहना है कि मायावती, समाजवादी और गठबंधन के वोट में बिखराव के कारण बीजेपी की जीत हुई.
उनका कहना था कि पंजाब और बिहार में वोट नहीं बंटे तो बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा और आरएसएस की हवा निकल गयी.
मायावती और मुलायम को साथ आने की वकालत करते हुए लालू ने कहा, "हम अपील करते हैं सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के एक जुट होने का समय आ गया है. आपस में अलग-अलग रहने से देश टुकड़े टुकड़े हो जाएगा. अभी समय की मांग है कि सभी एक मंच पर आएं."
लालू का कहना है कि यूपी चुनाव के बाद से कट्टरपंथियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
इसके साथ ही लालू ने आरोप लगया कि आदित्यनाथ योगी ने मुख्यमंत्री अवास का शुद्धिकरण इसलिए कराया, क्योंकि अखिलेश एक पिछड़े वर्ग से आते हैं. ये इन लोगों की मानसिकता है.
लालू ने कहा कि यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था की होली के बाद यूपी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में ही किसानों के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे, लेकिन पीएम पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं इसलिए पूरे देश के किसानों का कर्ज माफ करना होगा नहीं तो आन्दोलन करेंगे.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवारी पर बात को टालते हुए लालू ने कहा कि पहले सब धर्मनिरपेक्ष पार्टी एक जुट हो तब बैठ कर निर्णय लिया जाएगा, अभी तो पहले सभी एक मंच पार आये. उनका कहना है कि बीजेपी राम मंदिर को दुधारू गाय समझ लिया है.