लालू प्रसाद की तबियत बिगड़ी, पटना के अस्पताल में भर्ती
लालू ने सुबह सोकर उठने के बाद बेचैनी, सीने में दर्द और चक्कर आने की शिकायत की थी. इसके बाद पारिवारिक चिकित्सक को बुलाकर उन्हें दिखाया गया.
नई दिल्ली: चारा घोटाले में सजा काट रहे और स्वास्थय कारणों से जमानत पर रिहा हुए राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबियत शनिवार सुबह अचानक खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सोकर उठने के बाद हुआ सीने में दर्द
राजद के एक नेता ने बताया कि लालू ने सुबह सोकर उठने के बाद बेचैनी, सीने में दर्द और चक्कर आने की शिकायत की थी. इसके बाद पारिवारिक चिकित्सक को बुलाकर उन्हें दिखाया गया. इस दौरान पाया गया कि उनका शुगर लेवल बढ़ा हुआ है. इसके बाद लालू प्रसाद को पटना के आईजीआइएमएस (इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान) में भर्ती कराने का फैसला लिया गया
चिकित्सकों की सलाह पर लालू को इलाज के लिए आईजीआइएमएस में भर्ती करा दिया गया है. आईजीआइएमएस के चिकित्सकों का कहना है कि अभी उनकी पूरी जांच की जाएगी उसके बाद ही कुछ बताया जा सकेगा.
आपको बता दें कि चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद थे. रांची उच्च न्यायालय ने उन्हें इलाज कराने के लिए छह सप्ताह की औपबंधिक जमानत दी है. राजद सूत्रों की मानें तो लालू इलाज के जल्द ही मुंबई जाने वाले हैं. लालू यादव पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं.