नई दिल्ली: दो बार के मुख्यमंत्री और चारा घोटाला में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव को देर रात दिल्ली में एम्स के कार्डियो न्यूरो सेंटर में भर्ती करा दिया गया है. एम्स के डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है जो उनका इलाज कर रही है. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार रात रांची के रिम्स अस्पताल से दिल्ली एयर एंबुलेंस से लाया गया है.
लालू को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, उनके फेफड़े में पानी भरने की भी बात सामने आ रही है. रिम्स के डॉक्टरों ने लालू यादव को निमोनिया होने की पुष्टि भी की है. किडनी 25 फीसदी ही काम कर रही है. जब रिम्स के डॉक्टरों की टीम ने लालू यादव को एम्स भेजने का फैसले लिया, तो अस्पताल में रिश्तेदारों और पार्टी नेताओं की भारी भीड़ लग गई.
उम्र ने परिवार और पार्टी की चिंता बढ़ा दी!
चारा घोटाले में जेल भेजे जाने के बाद लालू यादव रांची के रिम्म में करीब ढाई साल से अपना इलाज करवा रहे थे. 23 दिसंबर 2017 को उन्हें जेल की सजा हुई थी. लेकिन सजा के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें जेल से 6 सितंबर 2018 को रांची के रिम्स में शिफ्ट किया गया था. तब से लगातार रिम्म में उनका इलाज चल रहा था.
गुरुवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. लालू की तबीयत बिगड़ने के बाद से पार्टी और परिवार के लोग लगातार उनसे मिलने रांची के रिम्स अस्पताल पहुंच रहे थे. शुक्रवार दोपहर लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती पिता से मिलने रांची पहुंची थी. शाम को पत्नी राबड़ी देवी दोनों बेटे तेज प्रताव और तेजस्वी के साथ मिलने पहुंची. लालू की तबीयत देखकर राबड़ी देवी रो पड़ी थीं. लालू यादव 75 साल की उम्र पार कर चुके हैं और उनकी बीमारी चिंता का विषय बना हुआ है. हालांकि रिम्स के डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी बीमारी गंभीर नहीं है, लेकिन उनकी उम्र ने परिवार और पार्टी की चिंता बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें-
LJP अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर लगाया आरोप, जानें- क्या है मामला?
इलाज के दौरान कैदी की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप