लखनऊ: यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन को जिताने के लिए लखनऊ आए लालू प्रसाद यादव ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में अपने पुराने अंदाज़ में दिखे और हंसते हंसते ही जहां पीएम मोदी, मायावती, अमर सिंह और अमिताभ बच्चन को निशाने पर ले लिया वहीं 2019 के आम चुनाव में महागठबंधन के संकेत भी दिए.
पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनसे सारा देश परेशान है और वो संप्रदायिक ताकतों को उखाड़ने के लिए इकट्ठे हुए हैं. लालू यादव ने साफ किया कि वो कांग्रेस का साथ नहीं छोडेंगे इसलिए प्रचार करने आए हैं. लालू आज रायबरेली में चुनाव प्रचार करेंगे. उनका कहना है कि वो इसलिए भी प्रचार करने आए हैं क्योंकि सोनिया गांधी बीमार चल रही हैं.
इंडियन ट्रंप हैं मोदी
जैसे ही लालू प्रसाद के सामने मोदी के दो दिन पहले के भाषण का ज़िक्र छिड़ा, लालू छूटते हुए बोले कि इतना फूहड़ बात भी कोई करता है. उन्होंने कहा, ''मैंने मोदी का नाम रख दिया है इंडियन ट्रंप. अमेरिका के ट्रंप और मोदी... दोनों ट्वीन ब्रदर्स हैं. एक ही तरह की बातें करती हैं.''
लालू ने ये भी कहा कि मोदी से सारा देश परेशान है.
महागठबंधन पर क्या बोले?
गठबंधन के सवाल पर लालू प्रसाद ने कहा कि ये गठबंधन सिर्फ चुनाव तक के लिए नहीं है, बल्कि ये गठबंधन आगे तक चलेगा. और 2019 के चुनाव से पहले की ये तैयारी है. लालू ने कहा कि यूपी में सांप्रदायिक ताकतों को उखाड़ने के लिए ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एकजुट हुई हैं और वो आगे भी साथ रहेंगे.
इसके साथ ही अपनी ही शैली में बहुत ही सलीके से लालू ने मायावती पर भी हमला बोला और कहा कि उनके प्रति लोगों में संदेह है और ये संदेश बीजेपी से हाथ मिलाने को लेकर है. लालू ने कहा,"नली गली में मर जाएंगे-मिट जाएंगे लेकिन आरएसएस और बीजेपी से कभी हाथ नहीं मिला सकता.सत्ता के लिए तुरंत समझौता नहीं कर सकते."
क्या अखिलेश पीएम मैटेरियल हैं?
इस सवाल पर लालू ने कहा कि कौन नहीं चाहता कि प्रधानमंत्री बनें, लेकिन ये सब तय सारे पंच मिलकर करेंगे.
अमर सिंह अमर रहेंगे
लालू प्रसाद ने अमर सिंह पर अपने अंदाज़ में हमला किया और कहा, "अमर सिंह भारतीय राजनीति में हमेशा अमर रहेगा. जिस घर में जाते हैं उस घर का टूटना जरूरी है. अमर सिंह कठफोड़वा चिड़िया जैसे हैं."
इस बहाने अमर सिंह ने गुजरात में गधों के हो रहे प्रचार को भी निशाने पर लिया और अखिलेश के बयान को सही ठहराया.