पटना: आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की जवानी अब खत्म हो गई है. उन्होंने कहा कि केंद्र में एनडीए की सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी.
लालू आज अपने पुराने अंदाज में नजर आए और बीजेपी पर जमकर बरसे. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का उनके परिवारों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी के बाद पहली बार पत्रकारों के सामने आए लालू ने अपने खास अंदाज में बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, "गई जवानी फिर न लौटी, चाहे घी मलीदा खाओ."
लालू ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की गई छापेमारी पर भड़कते हुए कहा, "सुपवा दूसे चलनिया के, जेकर में सहसरो (सैकड़ों) छेद है." उन्होंने कहा कि वही बीजेपी वाले 'हम पर आरोप लगा रहे हैं जिसने अरबों, खरबों रुपये लूटे.'
आरजेडी नेता ने कहा, "लालू ने अब अंगद की तरह पैर टिका दिया है. अब बीजेपी को दिल्ली से हटाकर ही दम लेंगे. केंद्र की एनडीए की सरकार ने तीन साल में इतने गुनाह किए हैं कि पांच साल भी पूरे नहीं कर पाएगी." उन्होंने कहा कि पटना में आयोजित 27 अगस्त को समान विचारधारा वाली पार्टियों की आयोजित होने वाली रैली से बीजेपी डर गई है, तभी उन्हें परेशान करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और दूसरे माध्यमों का सहारा ले रही है.
लालू प्रसाद यादव ने कहा, "हम लोग 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में रैली करेंगे, यह रैली 'मोदी भगाओ, देश बचाओ' रैली होगी."