पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव को किया फोन, लालू यादव की सेहत का जाना हाल
Tejashwi Yadav ने लालू यादव को ऑपरेशन थिएटर से आईसीयू में भेजे जाने का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने लिखा कि पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है.
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (6 दिसंबर) को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से फोन पर बात की. उन्होंने तेजस्वी यादव से किडनी ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में पूछा है. सिंगापुर में सोमवार को किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन कराने के बाद लालू प्रसाद यादव होश में आ गए हैं और उन्होंने प्रार्थनाओं के लिए अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया है.
'विश मी गुड लक'
बता दें कि लालू यादव की 40 साल की बेटी रोहिणी आचार्य को अपने 70 वर्षीय पिता को किडनी दान करने के लिए सोशल मीडिया पर बहुत प्रशंसा मिल रही है. सर्जरी से पहले की अपनी और अपने पिता की तस्वीरों के साथ आचार्य ने अस्पताल से ट्वीट कर कहा था, "रॉक एंड रोल के लिए तैयार. विश मी गुड लक."
तेजस्वी यादव ने शेयर किया वीडियो
इसके अलावा, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राजद सुप्रीमो को ऑपरेशन थिएटर से आईसीयू में भेजे जाने का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, "पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थिएटर से आईसीयू में भेजा गया." वहीं अपनी बड़ी बहन रोहिणी आचार्य के बारे में तेजस्वी ने कहा, "डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ हैं."
नेताओं ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
गौरतलब है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जैसे राजनीतिक सहयोगियों ने भी लालू यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किए हैं. एमके स्टालिन ने ट्वीट में कहा, "राजद चीफ लालू यादव का सिंगापुर में सपलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट हुआ और वे अब जल्द ठीक हो जाएंगे."
लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने ट्वीट किया, "यह हमारे लिए बड़ी राहत का क्षण था जब हमें आईसीयू में पापा से मिलने का मौका मिला. वह दुआओं और प्रार्थना के लिए अपने समर्थकों की ओर हाथ हिलाकर उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें- TMC नेता साकेत गोखले की हिरासत पर ममता बनर्जी का वार, 'मेरे खिलाफ तो कई Tweet होते हैं, तब तो...'