नई दिल्ली: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में शरीक होने के लिए तीन दिनों की पैरोल पर आए लालू प्रसाद यादव को 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत मिल गई है. रांची हाईकोर्ट ने लालू यादव को 6 हफ़्ते की मेडिकल लीव ग्रांट की है. इसका सीधा मतलब ये है कि लालू यादव अब अगले 6 हफ्ते तक जेल से बाहर रहेंगे.


आपको बता दें कि लालू प्रसाद के पटना के घर पर शादी की तैयारियां जोरों से जारी है. एक-एक करके रस्में पूरी की जा रही हैं. लालू यादव कल शाम ही पटना पहुंचे हैं. तो वहीं उनके बेटे की शादी कल यानी 12 मई को होगी.


शादी में शामिल होने के लिए इन लोगों को मिला है न्योता


लालू यादव के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए योगगुरू बाबा रामदेव के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बहन प्रियंका को भी बुलाया गया है. आपको बता दें कि तेजप्रताप की ओर से बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को भी बुलावा दिया गया था, लेकिन पौलेंड यात्रा पर जाने के कारण वे शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे.


चंद्रिका यादव की बेटी ऐश्वर्या से होगी शादी


तेज़ प्रताप की शादी विधायक चंद्रिका यादव की बेटी ऐश्वर्या राय से हो रही है. शादी का समारोह बिहार वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में पूरे धूमधाम से होगा. चंद्रिका यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय के पुत्र हैं.


याद रहे कि चारा घोटाले से जुड़े तीन मामलों में रांची स्थित सीबीआई अदालत ने दिसंबर, 2017 को लालू को सजा सुनायी थी. तब से वो जेल में हैं. इसी वजह से लालू प्रसाद यादव 18 अप्रैल को पटना में तेजप्रताप की सगाई में शामिल नहीं हो सके थे जिस पर उनके परिवार ने दुख व्यक्त किया था तो वहीं उनके बेटे तेज प्रताप ने एक भावुक ट्वीट किया था , ‘मिस यू पापा.’