बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव ने दिया नारा- ‘दो हज़ार बीस, हटाओ नीतीश’
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने विधानसभा चुनाव को लेकर नारा जारी किया है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी-जेडीयू सरकार पर जमकर हमला बोला.
पटना: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने 2020 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करने का आह्वान किया है. इस दौरान उन्होंने जेडीयू-बीजेपी सरकार पर कराका प्रहार किया. चारा घोटाला मामले में रांची की एक जेल में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार में शासन को ‘जीरो’ नंबर दिया है. उन्होंने नीति आयोग की एक हालिया रिपोर्ट का जिक्र करते हुए यह कहा.
आरजेडी और जेडीयू के बीच पोस्टरों के जरिए हुई हालिया जुबानी जंग के बाद लालू ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘‘दो हज़ार बीस, हटाओ नीतीश.’’ आपको जानकारी दें कि राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. नीति आयोग द्वारा पिछले साल 30 दिसंबर को जारी सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) सूचकांक रिपोर्ट में राज्य सरकार की ‘बड़ी नाकामी’ को लेकर लालू ने उसकी आलोचना की है.
दो हज़ार बीस हटाओ नीतीश
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 4, 2020
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘नीति आयोग और केंद्र सरकार ने नीतीश के कुशासन को पूरे देश मे फिसड्डी साबित करते हुए ज़ीरो...दिया है.’’ लालू प्रसाद ने अपने ही अंदाज में कहा, ‘‘तनिक उनसे भी चेक कर लो अपने 15 साल का हिसाब. करिएगा या सिर्फ पोस्टर में ही फड़फड़ाइयेगा?’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब पंख ना हो तो उड़ने की ज़िद नहीं करते, बेकार गिर पड़ घायल हो जाएंगे,क्या फ़ायदा.’’
गौरतलब है कि इस सूचकांक में केरल पहले स्थान पर है जबकि बिहार को सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला राज्य बताया गया है. यह सूचकांक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय मानदंडों पर आकलन करता है.